Pro Kabbadi League 2022 : आज से शुरू होगा प्रो कबड्डी लीग का नौवां सीजन, जानें कहां देखें लाइव
Pro Kabbadi League 2022 : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का नौवां सीजन आज रात से शुरू हो रहा है। सीजन की शुरुआत बेंगलुरु में होगी। बेंगलुरु के अलावा इस बार मैच पुणे और हैदराबाद में भी खेले जाएंगे।

Also read :SSC MTS Result 2022 : एसएससी एमटीएस हवलदार परिणाम जारी, यहां देखें
Pro Kabbadi League 2022 : गत चैंपियन दबंग दिल्ली और यू मुंबा नौवें सीजन के पहले मैच में भिड़ेंगे। दोनों टीमों में इस बार काफी बदलाव आया है और उनके पास युवा खिलाड़ियों की भरमार है।
दिल्ली की टीम अगर अपने खिताब का बचाव करने के इरादे से उतरेगी तो वही मुंबा दूसरी बार चैंपियन बनने के लिए सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी.
इन दोनों टीमों के अलावा पहले दिन यूपी योद्धा, तेलुगु टाइटंस, जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स एक्शन में होंगे। अगर बात करें स्टार खिलाड़ियों की तो लीग के दो सबसे बड़े रेडर प्रदीप नरवाल और राहुल चौधरी के रूप में एक्शन में होंगे.

डिफेंडरों में सुरजीत सिंह, रविंदर पहल, विशाल भारद्वाज, नितेश कुमार और संदीप ढुल के रूप में कुछ बड़े नाम मैट पर मौजूद रहेंगे।
फैन्स के बीच पीकेएल का क्रेज काफी ज्यादा है और इस बार भी स्टेडियम में फैंस की मौजूदगी रहेगी. पिछला सीजन सीजो बायो-बबल में खेला गया था और इस वजह से फैंस स्टेडियम नहीं जा पा रहे थे।

जितने लोग स्टेडियम में जाकर इसे देखते हैं, उससे ज्यादा लोग घर बैठे पीकेएल का लुत्फ उठाते हैं। हर कोई जानना चाहता है कि इस बार का पीकेएल कहां देखा जा सकता है। इससे जुड़ी अहम जानकारी हम आपके लिए लेकर आए हैं।

पीकेएल 9 मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं। हॉटस्टार ऐप का इस्तेमाल लाइव स्ट्रीमिंग के लिए किया जा सकता है। हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए दर्शकों को सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी। पहला मैच शाम 07:30 बजे से शुरू होगा।