Private school principal : प्रिंसिपल ने किया इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना, जानिए पूरी स्टोरी

Private school principal :

Private school principal : इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना

Private school principal : सुरजपुर- सूरजपुर के कोतवाली में इंसानियत को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है जहां एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल पर नाबालिग दो बच्चियों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है, परिजनों की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है।

Private school principal : दरअसल यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां आज दो महिलाएं अपनी 10 और 12 साल की बच्चियों के साथ थाना पहुंचे और उन्होंने आरोप लगाया कि एक निजी स्कूल का प्रिंसिपल कमलेश्वर कुर्रे स्कूल में उनकी बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करता है !

Private school principal :
Private school principal : प्रिंसिपल ने किया इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना, जानिए पूरी स्टोरी

Private school principal :  पीड़ित परिजनों ने बताया कि उनकी बच्चियां स्कूल से रोते हुए घर आई और अपनी आपबीती बताई, जिसके बाद पीड़ित छात्रा की मां जानकारी लेने के लिए स्कूल गई लेकिन उसे देखकर प्रिंसिपल स्कूल से भाग गया और जब पीड़ित की मां स्कूल की छात्राओं से मिली तो छात्राओं ने उन्हें बताया कि प्रिंसिपल कामेश्वर कुर्रे स्कूल की अन्य कई लड़कियों के साथ भी ऐसी अश्लील हरकत करता है !

10 और 12 साल की बच्चियों के साथ हुई घटना

also read : https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

जिसकी वाइस रिकॉर्डिंग पीड़ित की मां ने अपने मोबाइल पर कर लिया,, जिसके बाद पीड़ित छात्राओं की मां कोतवाली थाना पहुंची और लिखित में थाने में शिकायत दर्ज कराई,, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है !

वहीं इस पूरे मामले को लेकर दिनभर कोतवाली में हंगामा होता रहा है और शाम तक पीड़ित बच्चों के परिजनों का गुस्सा स्कूल संचालक पर फूट पड़ा और उन्होंने स्कूल संचालक कि सरेआम पिटाई कर दी,, वहीं इस घटना के बाद पीड़ित बच्चियों में दहशत व्याप्त है, हम आपको बता दें आरोपी प्रिंसिपल पर पहले भी छात्रों के द्वारा शिकायत की जा चुकी है, लेकिन शिकायतकर्ता के आवेदन वापस लेने की वजह से पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी थी।

also read : Nectar festival of freedom : आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने किया हर- घर तिरंगा फहराने का आह्वान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU