Private School Association : आठ सूत्रीय मांगो को लेकर प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Private School Association :

Private School Association : 21 सितम्बर को राजधानी रायपुर  में

होगा प्रदर्शन 

Private School Association बलौदाबाजार !  आठ सूत्रीय मांगो को लेकर प्रायवेट स्कूल एसोशियेशन ने अपनी स्कूल बंद कर जिला स्तरीय प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिला स्तरीय प्रदर्शन मे जिले के लगभग 150 स्कूलों के संचालकों ने भाग लेकर मुख्यमंत्री से शीघ्र उनकी मांगो को पूरा करने ज्ञापन दिया।

Private School Association प्रमुख मांगो मे पहली मांग आरटीई के तहत शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के एवज मे मानदेय बढ़ाया जाये, दुसरी मांग सरस्वती सायकिल योजना का लाभ प्रायवेट स्कूल के गरीब छात्राओं को मिले, छात्र गणवेश का दर 2000 रूपये बढ़ाया जाये तथा जो आरटीई के तहत भुगतान राशि शासन के पास है उसे शीघ्र दिया जाये साथ ही प्रायवेट स्कूल के शिक्षकों को शासकीय स्कूल भर्ती मे बोनस अंक दिया जाये।

संघ के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि प्रदेश स्तरीय प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के आव्हान पर हमने आज आठ सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है यदि मांग पूरी नहीं होती है तो 21 सितम्बर को राजधानी में प्रदर्शन होगा।

Mother Teresa Nagar Bhilai : मदर टेरेसा नगर ,खुर्सीपार क्षेत्र के बैक लाइन के अवैध कब्जे को किया बेदखल ..

 

इस अवसर पर अशासकीय विद्यालय संचालक कल्याण समिति जिला बलौदा बाजार भाटापारा के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता उपाध्यक्ष  प्रीति तम्हाने सचिव दीपक वर्मा कोषाध्यक्ष विश्वंभर साहू सदस्य राकेश रोशन साहू सदस्य सविता मानिकपुरी भाटापारा ब्लॉक के अध्यक्ष डॉ बी राघव राव बलौदा बाजार ब्लॉक के अध्यक्ष शशिकांत साहू पलारी ब्लाक अध्यक्ष राम रंग वैष्णव सिमगा ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ दुबे बिलाईगढ़ विशंभर साहू कसडोल ब्लॉक सी, पी़, सचिव भानु प्रसाद वर्मा संतोष तिवारी शैलेश वर्गीज पाणिकर विश्वंभर साहू जी के साथ जिले के लगभग 150 स्कूलों से संचालक उपस्थित थे .

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU