Prime Minister’s Housing Scheme प्रधानमंत्री आवास योजना के सतरंगी बिसात पर गरीब हितग्राही बन रहे प्यादे

Prime Minister's Housing Scheme

Prime Minister’s Housing Scheme आवास के नाम पर भष्टाचार कमिशन का खेल

Prime Minister's Housing Scheme
Prime Minister’s Housing Scheme प्रधानमंत्री आवास योजना के सतरंगी बिसात पर गरीब हितग्राही बन रहे प्यादे

Prime Minister’s Housing Scheme चांपा !  गरीब एवं असहाय वर्ग को छत छज्जा उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया गया है जिसे गरीब एवं असहाय वर्ग प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से भली-भांति जानते हैं लेकिन गरीब वर्गों के लिए संचालित योजना के उपरांत भी उन्हें जर्जर तथा खंडहर नुमा मकान में अपना जीवन बसर करना पड़ रहा है तो फिर आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है !

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Prime Minister’s Housing Scheme इस संदर्भ में विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि नगरपालिका चांपा के कर्णधार व अधिकारियों कर्मचारियों ने कमीशन और भ्रष्टाचार के सतरंगी बिसात में गरीब हितग्राहियों को प्यादे बनाकर शाह और मात का खेल चल रहा है जिसके चलते गरीबों के जीवन कॉल को काला ग्रहण का छाया साफ झलक रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी पालिका कार्यालय के पदाधिकारी व अधिकारियों कर्मचारियों के समक्ष पास कर दो ना साहब,,आपके हाथ पांव जोड़ते हैं,,,, जैसे शब्दों को लेकर रोने गिड़गिड़ाने की नौबत देखी जा रही है।

Prime Minister’s Housing Scheme चांपा पालिका क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे सूची में पात्र हितग्राहियों का स्पष्ट नाम अता पता होने के उपरांत भी चांपा पालिका के कर्णधार पदाधिकारी अधिकारी के द्वारा लाभार्थियों को उचित एवं न्याय संगत लाभ दिलाने से इस कदर आनाकानी करते हुए नजर आ रहे हैं जैसे वे अपने जेब से हितग्राहियों को घर तथा मकान का साज-सज्जा बनाने के लिए पैसे देने के लिए मजबूर हो रहे हो पर ऐसा कुछ भी नहीं है !

Prime Minister's Housing Scheme
Prime Minister’s Housing Scheme प्रधानमंत्री आवास योजना के सतरंगी बिसात पर गरीब हितग्राही बन रहे प्यादे

चांपा पालिका क्षेत्र के अनगिनत लाभार्थी जिनका पात्र सर्वे सूची में नाम अंकित है इसके बाद भी गरीब एवं असहाय वर्ग योजना के तहत उचित न्याय एवं लाभ पाने के लिए पालिका के चक्कर पर चक्कर लगाने के लिए विवश हो रहे हैं कई तो ऐसे भी मामले देखे सुनने को जा रहे हैं कि लाभार्थी से पैसे तक की मांग किया गया जिसके शिकायत भी उच्च स्तरीय तक की गयी है !

कई ऐसे भी लाभार्थी हैं जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि पालिका के कमीशन खोरो के कहने के उपरांत भी कमीशन का हिस्सा दे पाने में असमर्थ हैं इन दोनों हालातों में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीब असहाय वर्ग को नहीं मिल पाना भ्रष्टाचार को खुलकर उजागर करने जैसा है !

Government of Chhattisgarh बिजली दर बढ़ाकर छत्तीसगढ़ वासियों का कमर तोड़ने में लगी है छत्तीसगढ़ सरकार

इन्हीं कारणों से चांपा पालिका इन दिनों भ्रष्टाचार एवं कमीशन का गढ़ बन चुका है जिस महत्वपूर्ण योजना के लिए लोगों को घर द्वार का सपना साकार करने के लिए आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करना है ऐसी स्थिति में चांपा पालिका के कर्णधार जमकर भ्रष्टाचार और कमीशन के सतरंगी चाल में आम जनता को मोहरे बनाकर जो शतरंज की बिसात फैलाई जा चुकी है !

Prime Minister's Housing Scheme
Prime Minister’s Housing Scheme प्रधानमंत्री आवास योजना के सतरंगी बिसात पर गरीब हितग्राही बन रहे प्यादे

गरीब हितग्राही प्यादे बनेऔर असहाय होकर पालिका के संबंधित अधिकारी के समक्ष रोने गिराने की नौबत तक देखी जा रही है नगर के लोग पूछना चाहते हैं पालिका के उन कमीशन खोरो से कि वे सरकारी नुमाइंदे आखिर क्यों बने हैं जिनका उन्हें पल पल का वेतन के प्रत्येक माह हजारों रुपए का भुगतान किया जाता है इसके बाद भी गरीब तथा असहाय वर्ग के हक हिस्सा पर कमीशन और भ्रष्टाचार का डाका क्यों,,,,,?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU