(Prime Minister Housing Scheme) प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बूढी आँखों को मिला अपना घर

(Prime Minister Housing Scheme)

(Prime Minister Housing Scheme) पक्का मकान बनाने का सपना हुआ साकार

(Prime Minister Housing Scheme) रायपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को अपना पक्का मकान बनाने का सपना साकार हो रहा है। इस योजना से गरीबों को अपने कच्चे मकान से मुक्ति मिल गई है और योजना से लाभान्वित हितग्राहियो ने पक्के आवास पाकर शासन प्रशासन को धन्यवाद देते हुए ख़ुशी जाहिर की है।

https://jandhara24.com/news/125586/another-naxalite-conspiracy-foiled-breaking-15-kg-ied-destroyed/

(Prime Minister Housing Scheme) प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रायपुर जिला के आरंग ब्लाॅक के ग्राम पंचायत भैंसा के रहने वाले सुकवारो बाई का पुरा भरा परिवार था। 04 बेटे बहू एवं पोता पोती सब थें। सुकवारो बाई के पति झुनउ राम धीवर के मृत्यु हो जाने के बाद उनके पुत्र धीरे-धीरे परिवार से अलग हो गये और सुकवारों बाई को बेसहारा ज्ञोपड़ी में रहने के लिए मजबूर छोड़ गए ।

(Prime Minister Housing Scheme) सरपंच ग्राम पंचायत भैसा द्वारा सुकवारों के घर पर आकर पासबुक, राशन कार्ड, आधार कार्ड आदि दस्तावेज मांगे तो उसने पूछा की क्या करोगे? सरपंच द्वारा जानकारी दिया गया कि आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत स्वीकृत हुआ है। अब आपको झोपड़ी में रहने की जरुरत नही होगी। अब तुम्हारा भी पक्का आवास होगा।

सरपंच का यह कथन सुनकर सुकवारो बाई को बहुत ही खुशी हुई। साथ ही हितग्राही को जानकारी दिया गया कि आप जिस जगह पर निवास करते है उस स्थान का आवास कर्मचारी द्वारा जीयो टैग करेंगे उसके पश्चात आपके खाते में पहला किश्त राशि 25000 रु प्राप्त होगा।

(Prime Minister Housing Scheme) आवास निर्माण कार्य प्रारंभ करते हुए आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने पर पूर्ण राशि प्राप्त होगा। साथ ही महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 90 मानव दिवस की मजदूरी राशि एवं स्वच्छ भारत मिशन योजना से शौचालय निर्माण की राशि प्राप्त होगी ।

(Two day running competition) जवानों के सहयोग से राज्य स्तरीय दो दिवसीय दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से गैस चुल्हा तथा जल जीवन मिशन योजना से नल कनेक्शन प्राप्त हुआ है। इस प्रकार शासन से संचालित योजनाओं का लाभ मिलने से सुकवारो बाई का जीवन बहुत ही बहुत ही सुखमय व्यतीत हो रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU