2022 launch industry minister ने किया नवीन primary school का लोकार्पण

launch industry minister

launch केरलापाल के बच्चे पढ़ेंगे नए स्कूल भवन में

launch दोरनापाल। सुकमा विकासखंड अंतर्गत ग्राम केरलापल में आज उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बच्चों को नवीन स्कूल भवन launch की सौगात दी।

launch उन्होंने जिला खनिज संस्थान न्यास निधि से 49.99 लाख की लागत से निर्मित नवीन प्राथमिक शाला भवन का फीता काटकर launch  किया।

launch industry minister
launch industry minister केरलापाल के बच्चे पढ़ेंगे नए स्कूल भवन में

वर्तमान समय में प्राथमिक शाला केरलापाल में 70 बच्चे दर्ज है, नए दाखिले चालू है।

launch इस अवसर पर सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला शिक्षा अधिकारी नितिन डडसेना, विकासखंड शिक्षा अधिकारी रीना सिंह एवं शिक्षक गण तथा स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

ALSO READ : 2022 Gifts कोंटा नगर पंचायत में मंत्री कवासी लखमा ने लगाई flurry of gifts

बच्चों को फूल माला पहनाई, गणवेश प्रदान किए

launch मंत्री लखमा ने नव प्रवेशित बच्चों को फूल माला पहनाई और गणवेश प्रदान कर शाला प्रवेश पर बधाई दी। उन्होंने बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहन दिया।

2022 launch  minister बच्चों को फूल माला पहनाई, गणवेश प्रदान किए
2022 launch minister बच्चों को फूल माला पहनाई, गणवेश प्रदान किए

बच्चों एवं उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए मंत्री लखमा ने कहा कि बस्तर संभाग में शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है।

2022 launch  minister वर्तमान समय में प्राथमिक शाला केरलापाल में 70 बच्चे दर्ज है
2022 launch minister वर्तमान समय में प्राथमिक शाला केरलापाल में 70 बच्चे दर्ज है

सुकमा जिले में पिछले 16 वर्षों से बंद पड़े स्कूल का पुनः संचालन किया जा रहा है।

साथ ही नवीन शाला भवन भी बनाए जा रहे है, ताकि सुकमा के बच्चे भी शिक्षा से निरंतर जुड़े रहे।

उन्होंने सरपंच, शिक्षकों सहित सभी बच्चों को बधाई दी।

https://jandhara24.com/news/103738/murder-in-chhattisgarh/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU