President Of India : मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले 36 जांबाजों को राष्ट्रपति ने वीरता पदक से किया सम्मानित

President Of India :

President Of India : मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले 36 जांबाजों को राष्ट्रपति ने वीरता पदक से किया सम्मानित

 

President Of India :  नयी दिल्ली  !  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए सशस्त्र बलों, केन्द्रीय पुलिस बलों और राज्य पुलिस बलों के सर्वोच्च बलिदान देने वाले 36 जांबाजों को बुधवार को यहां वीरता पदकों से सम्मानित किया, दस जांबाजों को कीर्ति चक्र तथा 26 को शौर्य चक्र प्रदान किये गये।

सात कीर्ति चक्र और सात शौर्य चक्र मरणाेपरांत दिये गये हैं

कीर्ति चक्र से सम्मानित किये जाने वाले रणबांकुरों में केन्दीय रिजर्व पुलिस बल के निरीक्षक दिलीप कुमार दास , हैड कांस्टेबल राजकुमार यादव, सिपाही बबलू राभा, सिपाही शंभू राय शामिल हैं। इन सभी को यह सम्मान मरणोपरांत दिया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय राइफल्स के सिपाही पवन कुमार और सेना मेडिकल कोर के कैप्टन अंशुमान सिंह तथा सेना की पैराशूट रेजिमेंट के हवलदार अब्दुल माजिद को भी मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया।

सेना की पैराशूट रेजिमेंट के मेजर दिग्विजय सिंह रावत , सिख रेजिमेंट के मेजर दीपेन्द्र विक्रम बेसनेट और महार रेजिमेंट के नायब सूबेदार पवन कुमार यादव को भी कीर्ति चक्र प्रदान किया गया।

जम्मू कश्मीर पुलिस के सिपाही सैफुल्ला कादरी , सेना के मेजर विकास भांभू , मेजर मुस्तफा बोहारा, राष्ट्रीय राइफल्स के राइफलमैन कुलभूषण मांता, राजपुताना राइफल्स के हवलदार विवेक सिंह ,असम राइफल्स के राइफलमैन आलोक राव और राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन एम वी प्रांजल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।

 

surrender : पुलिस की अपील का माओवादियों पर व्यापक असर, 03 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, आइये देखे VIDEO

राष्ट्रपति भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , विपक्ष के नेता राहुल गांधी , सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU