Preparations for counting of votes are complete : मतगणना की तैयारियां पूर्ण,पारदर्शितापूर्ण तरीके से की गई निर्वाचन की प्रक्रिया : कलेक्टर

Preparations for counting of votes are complete :

Preparations for counting of votes are complete : मतगणना की तैयारियां पूर्ण,पारदर्शितापूर्ण तरीके से की गई निर्वाचन की प्रक्रिया : कलेक्टर

 

Preparations for counting of votes are complete : बिलासपुर।  बिलासपुर जिले कोनी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में लोकसभा सीट की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार शरण ने एसपी रजनेश सिंह, निगम कमिश्नर अमित कुमार की मौजूदगी में पत्रकार वार्ता कर बताया कि, कोनी में बिलासपुर सहित 6 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना की जाएगी।

Preparations for counting of votes are complete : मुंगेली और लोरमी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना मुंगेली इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में होगी। निर्वाचन प्रक्रिया के सवाल पर उन्होंने सभी 37 प्रत्याशियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि,निर्वाचन की प्रक्रिया पारदर्शितापूर्ण तरीके से की गई, इसमें कहीं कोई शंका नहीं है।
निर्वाचन प्रक्रिया एक्ट, रूल से चलती है

कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा कि, जिला निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया एक्ट और रूल से चलती है। हर चीज के लिए प्रावधान है। निराकरण का तरीका निश्चित है। इव्हीएम मशीनों के फर्स्ट रेंडमाइजेशन से लेकर मतदान और मतदान के बाद पोलिंग पार्टियों के वापस आने तक हर बात की जानकारी प्रत्याशियों, उनके अभिकर्ताओं को दी जाती है।

शंका समाधान के लिए समय समय पर बैठकें बुलाई जाती हैं। अभी तक कहीं से कोई आपत्ति नहीं आई है। मतदान की पूरी प्रक्रिया के दौरान नियमों का पालन किया गया।

 

Preparations for counting of votes are complete : सबसे कम राउंड बिलासपुर विधानसभा में

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, चुनाव नतीजे आने में कितने घंटे लगेंगे, यह नहीं बताया जा सकता, लेकिन इतना जरूर है कि विधानसभा चुनाव की तुलना में लोकसभा चुनाव की गणना में अधिक समय लगेगा। हर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14-14 टेबलें लगाई गई हैं। सभी में एक साथ गणना होगी।

 

8.30 बजे से मतगणना होगी

 

Preparations for counting of votes are complete : अवनीश शरण ने बताया कि, डाक मतपत्रों की गणना के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। 13 टेबलों पर इनकी गिनती की जाएगी। इसके आधा घण्टे यानी साढ़े 8 बजे से इव्हीएम मशीनों से गिनती का काम शुरू होगा। मुंगेली जिले में इव्हीएम मशीनों से गणना सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी। प्रत्याशियों को इव्हीएम मशीन गणना स्थल का अवलोकन कराया जा चुका है। स्ट्रांग रूम से मशीन लाने से लेकर गणना प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जा चुकी है।

 

सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही

 

Bilaspur Crime News : हाइवा चालक ने युवक को मारी टक्कर,मौके पर मौत

 

मतगणना प्रक्रिया पर सीसीटीवी कैमरे से नज रखी जा रही है। इसे एलईडी स्क्रीन पर देखा जा सकेगा। जिसकी व्यवस्था मतगणना हाल 19 की गई है। शनिवार को बैठक में प्रत्याशियों को मतगणना स्थल में ले जाने योग्य और प्रतिबंधित सामग्रियों के बारे में भी अवगत कराया गया। कलेक्टर ने बताया कि अभिकर्ता और अन्य कोई भी व्यक्ति गणना स्थल पर मोबाइल फोन, आई पेड, लैपटॉप, स्मार्ट वाच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण, बीडी, सिगरेट और गुटखा नहीं ले जा सकेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU