धान खरीदी की तैयारी नजर आ रही शुन्य…ऑपरेटर है हड़ताल पर कैसे होगी खरीदी

जिसके लिए 14 नवम्बर को शासन की ओर से डमी खरीदी की जायेगी एंव धान खरीदी हेतु 9 बिन्दुओ पर तैयारी करने के निर्देश दिये गये है। सम्पुर्ण व्यवस्था बनाने के लिए तहसीलदार एव नायाब तहसीलदार और अन्य अधिकारियो को निर्देश दिये गये है। वही दुसरी ओर अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर सहकारी समिति के सभी कर्मचारी एव 03 सूत्रीय मांग को लेकर खरीदी ऑपरेटर 03 नवम्बर से हडताल पर है।

सहकारी समिति कर्मचारियो की मॉग है कि धान परिदान के बाद हुई सम्पुर्ण सुखत की राशि समितियो को दी जाये एव प्रत्येक सप्ताह परिवहन हो, वर्ष 2024-25 मे शुन्य शार्टेज प्रोत्साहन का भी प्रावधान कमीशन, प्रशांगिक, सुरक्षा व्यय में बढ़ोतरी की जावे एवं मध्य प्रदेश सरकार की भांति शासकीय उचित मूल्य दुकान दारों के विक्रेताओं को प्रतिमाह 3000 रूपये दी जावे, छ.ग. शासन के कलेक्टर द्वारा नामित प्रशासनिक धान खरीदी अधिकारी प्रभारी को खरीदी से सम्पूर्ण धान परिवहन मिलान अंतिम तक सुखत की जिम्मेदारी लिखित में जारी किया जावे।


धान खरीदी नीति वर्ष 2024-25 में वर्णित कंडिका कमांक 11.3.3 आउट सोर्सिंग द्वारा कम्प्युटर आपरेटर के नियोजन को विलोपित कर विभाग तय करते हुए नियमितिकरण किया जावे। प्रदेश के 2058 सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को वेतनमान देने हेतु प्रति वर्ष प्रत्येक समितियों को 3-3 लाख रूपये प्रबंधकीय अनुदान राशि मध्यप्रदेश सरकार की भांति दी जावे।

श्री कांण्डे कमेटी की अध्यक्षता रिपोर्ट सेवानियम 2018 संशोधन में भविष्य निधि, मंहगाई भत्ता, ई.एस. आई.सी. सुविधा, संस्था के दैनिक / संविदा कर्मचारियों को समिति के सीधी भर्ती में प्राथमिकता/बोनस अंक अनविार्य कर शीघ्र लागू करते हुए बैंक केडर समिति प्रबंधक पद, तृतीय, चतुर्थ श्रेणी के बैंकों के खाली पदों पर समितियों के सहायक कर्मचारियों को 50 प्रतिशत विभागीय भर्ती करते हुए उम्र एवं योग्यता में शिथिलता दी जावे। वही कर्मचारियों के हडताल से धान खरीदी की शुरूआत किस तरह से होगी, यह 17 नवम्बर को ही पता चलेगा। फिलहाल किसान धान की कटाई के कार्य में लगे हुए हैं, और धान के विक्रय हेतु टोकन के लिए भटकते नजर आ रहे है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *