Prem cottage समाजिक कार्यकर्ताओ ने पेश की मिशाल गरीब को मिला नया आशियाना नाम रखा प्रेम कुटीर

Prem cottage

Prem cottage समाजिक कार्यकर्ताओ ने पेश की मिशाल गरीब को मिला नया आशियाना नाम रखा प्रेम कुटीर

Prem cottage प्रतापपुर-श्यामसाय और निरपति को खुद का घर प्रेम कुटीर मिल गया हैं,शनिवार को विधि विधान के साथ घर का गृहप्रवेश हुआ।दोनों आंखों से दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर उक्त दम्पत्ति के लिये जनसहयोग से घर का निर्माण कराया गया है।छोटे पांव मजबूत कदम के प्रयास की जमकर सराहना हो रही है,गृहप्रवेश के दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए तथा सबको शुभकामनाएं देते हुए उपहार भी भेंट किये।

https://jandhara24.com/news/145462/manish-sisodia-sent-to-tihar-jail-court-allows-to-take-geeta/

Prem cottage श्यामसाय पैंकरा और निरपति प्रतापपुर के खजुरी में रहते हैं और दोनों आंखों से दिव्यांग हैं।शादी के बाद से एक कच्चे और जर्जर घर में रह रहा उक्त दम्पत्ती अपने लिए नया घर नहीं बना सकता था क्योंकि नियमित व स्थायी रोजगार न होने के कारण वे आर्थिक रूप कमजोर है और घर बनाने में सक्षम नहीं था।इनकी यह स्थिति छोटे पांव मजबूत कदम के संयोजक राकेश मित्तल की जानकारी में थी और उन्होंने उनका घर बनाने पहल करते हुए सबसे पहले अपनी टीम से चर्चा की और जनसहयोग से घर बनाने का निर्णय लिया।

Public Relations Department Latest News जनसंपर्क विभाग द्वारा सूचना शिविर के माध्यम से किया जा रहा लोगों को जागरूक

Prem cottage उनके पास खुद की जमीन नहीं थी और श्यामसाय के ननिहाल से जमीन मिली जिसके बाद घर निर्माण का काम शुरू कर दिया गया।लोगों ने उनके घर घर के लिये खुले दिल से सहयोग किया और लगभग एक महीने में घर बनकर तैयार हो गया।घर को प्रेम कुटीर नाम दिया गया और आज शनिवार को विधि विधान के साथ गृह प्रवेश किया गया।

पं कृपाल नाथ तिवारी ने सभी संस्कार सम्पन्न कराए,इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,अधिकारी कर्मचारी और ग्रामीण आये और दिव्यांग दम्पत्ति को शुभकामनाएं दी और अपनी ओर से उपहार भेंट किये।

Prem cottage दूसरी तरफ गरीब और दिव्यांग जोड़े के लिए छोटे पांव मजबूत कदम द्वारा जनसहयोग से बनाने प्रयास की जमकर सराहना हो रही है।गृहप्रवेश कार्यक्रम के दौरान छोटे पांव मजबूत कदम के अनिल मित्तल,भूपेश तिवारी,सचिन जायसवाल,राकेश मित्तल,शंकर रवि जगन्नाथपुर,प्रवीण कश्यप,जीशान खान,पंचायत सचिव प्रेम कुमार,राहुल कश्यप,आकाश मित्तल,दीपन पैंकरा,राहुल तिवारी,आयुष मित्तल,साहिल हक,अमन मित्तल,संस्कार मित्तल,रामसाय व अन्य ने सराहनीय योगदान दिया।

प्रेम कुटीर..नाम इनके प्रेम को समर्पित….

श्यामसाय और निरपति के घर का नाम प्रेम कुटीर रखा गया और यह नाम छोटे पांव मजबूत कदम की ज्योत्सना बेलचंदन ने रखा है।उन्होंने इस सम्बंध में बताया कि दोनों को एक दूसरे प्यार हुआ और फिर शादी के बंधन में बंध गए।यह प्रेम विवाह अंतर्जातीय है,आज दोनों के बीच अटूट सम्बन्ध हैं और इनका प्रेम समाज के लिए आदर्श उदाहरण है।उन्होंने कहा कि इसी कारण घर का नाम प्रेम कुटीर रखा है जो इनके प्रेम प्रेम को समर्पित है।

गृहप्रवेश कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति…

Prem cottage गृहप्रवेश कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव,शक्कर कारखाना अध्यक्ष विद्यासागर सिंह,व्यवसायी,प्रेमपाल अग्रवाल,नगर पंचायत जरही अध्यक्ष बीजू दासन,पत्रकार मुकेश गोयल,बीईओ एमएस धुर्वे,सुजीत तिवारी अम्बिकापुर,शिक्षा विभाग के राकेश मोहन मिश्रा,शिक्षिका व सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिमा सिंह,पुराव सरपंच रामकिशुन पैंकरा,राजू सिंह जरही,जीशान खान,पटवारी संघ अध्यक्ष वासुदेव माझी,भाजपा नेता मुकेश तायल व्यवसायी नीरज तिवारी,सुनील श्रेष्ठ,संजीव पांडेय,शिक्षक गिरधर निराला,पत्रकार अनूप विश्वास, राजा खान,दीपक मित्तल,पँचायत सचिव प्रेम कुमार,शिक्षक सेराजुल,व्यवसायी सुमित गुप्ता,अंकित मित्तल,शिवपुर सरपंच देवशरण,अमर सिंह पैंकरा,शुभम गुप्ता व अन्य की उपस्थिति रही।

गांव के मजदूरों ने किया एक दिन का श्रमदान…

Prem cottage घर निर्माण के दौरान मजदूरों ने भी संवेदनशीलता दिखाई और एक दिन का श्रमदान किया।इनमें राजमिस्त्री दीपन पैंकरा,जेठू,अमर,कलेश्वर, सोनम,सुखमेन, सोनु आयाम,दशरथ,राम,बैजनाथ,लक्ष्मण,तानिया व अन्य मजदूर व राजमिस्त्री शामिल हैं।

हमारे लिए सबसे बड़ा और खास दिन…

अपना खुद का घर बनने के बाद श्यामसाय और निरपति ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए सबसे बड़ा और खास है।छोटे पांव मजबूत कदम और सह्योगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि घर की जरूरत थी लेकिन गरीबी के कारण यह सम्भव नहीं था कि वे बना पाएं।उन्होंने अपनी परेशानी सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मित्तल को बताई थी जो उनके साथ हमेशा खड़े रहते हैं।फिर उनके और उनके साथियों के प्रयास व लोगों के सहयोग से उनके लिए घर बन गया है।वे कभी नहीं भूल पाएंगे कि किस तरह लोग उनकी मदद के लिए सामने आए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU