Prayas Residential School : प्रयास आवासीय विद्यालय कक्षा 9वी हेतु काउंसलिंग 5 जून से शुरू

Raipur latest news :

Prayas Residential School प्रयास आवासीय विद्यालय कक्षा 9वी हेतु काउंसलिंग 5 जून से शुरू

Prayas Residential School अंबिकापुर !   प्रयास आवासीय विद्यालय के प्रशासकीय अधिकारी ने बताया है कि राजीव गांधी आवासीय विद्यालय कक्षा 9वी सत्र 2023-24 में आयोजित प्राक्चयन परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। उक्त परीक्षा परिणाम के आधार पर काउंसलिंग हेतु चयनित अभ्यर्थियों की विभागीय वेबसाइट पर अवलोकन किया जा सकता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार काउंसलिंग 5 जून से 9 जून 2023 तक प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय रायपुर में किया जाएगा। 5 जून को बालक एवं कन्या, 6 जून को अनुसूचित जाति तथा विशेष रूप से कमजोर जनजाति के बालक, 7 जून को अनुसूचित जनजाति तथा विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के बालिका, 8 जून को अन्य पिछड़ा वर्ग बालक एवं बालिका 9 जून को सामान्य वर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग की काउंसलिंग होगी।

काउंसलिंग हेतु चयनित अभ्यर्थियों के प्रवेश से संबंधित किसी प्रकार की दावा आपत्ति उल्लेखित तिथि को प्रातः 10ः00 बजे से 11ः00 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे तथा 12ः00 बजे तक निराकरण पश्चात काउंसलिंग की कार्यवाही की जाएगी।

काउंसलिंग हेतु आवश्यक दस्तावेज- जाति प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, कक्षा 8 वीं में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र, नक्सल प्रभावित क्षेत्र हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रमाण पत्र, विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र, शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र या शाला छोड़ने का प्रमाण पत्र, मेडिकल प्रमाण पत्र तथा सिकलसेल जांच का प्रमाण पत्र।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU