Prayagraj murder case प्रयागराज हत्याकांड : कार्रवाई नज़ीर बनेगा माफियाओं के खिलाफ

Prayagraj murder case

Prayagraj murder case प्रयागराज हत्याकांड माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नज़ीर बनेगा: भूपेंद्र सिंह

 

जल में रहकर मगरमच्छ से बैर का नतीजा नज़ीर बनेगा

 

Prayagraj murder case मुरादाबाद !  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड जल में रहकर मगरमच्छ से बैर का नतीजा नज़ीर बनेगा।


Prayagraj murder case  भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सिंह ने आज यहां कहा कि प्रयागराज का उमेश पाल जघन्य हत्याकांड के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। राज्य सरकार माफिया राज का समूल नाश करने के लिए प्रतिबद्ध है। देश और प्रदेश में कानून का राज कायम हुआ है, इसीलिए यहां अपराध न्यूनतम स्तर पर है।

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सरकार की प्राथमिकताओं में हैं। जिससे लोगों का कानून व्यवस्था के प्रति पहले से भरोसा और बढ़ा है। जिस वजह से उत्तर प्रदेश तरक्की की राह पर अग्रसर है।


उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल के अमरोहा संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद कुंवर दानिश अली के दो दिन पूर्व दिए गए बुलडोजर कार्रवाई को स्टेट स्पान्सर क्राइम बताते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए हमला बोला था।

Prayagraj murder case  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि यह बयान देने वाले के अपने अनुभवों पर आधारित सोच हो सकती है, जबकि उत्तर प्रदेश और देश में ज़ीरो टोलरेंस और कानून व्यवस्था पर सरकार की स्पष्ट नीति है।


भारतीय सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बसपा के प्रति रुझान के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी विचारधारा पर काम करने का सबको अधिकार है।

उन्हें किस के साथ गठबंधन करना है यह उनका निजी मामला है। हां देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संरक्षण में जो भी कार्य करना चाहते हैं उनका स्वागत है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU