Pratappur News : मनरेगा कार्य में बड़े पैमाने पर भरी जा रही फर्जी हाजरी जनपद पंचायत प्रतापपुर के पेंडारी पंचायत का मामला
Pratappur News : प्रतापपुर-जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पेंडारी में हो रहे मनरेगा के कार्य में रोजाना पंद्रह से बीस मजदूरों की फर्जी हाजरी भरे जाने का मामला प्रकाश में आया है।

Also read :Gujarat Election 2022 : सौराष्ट्र में 20 नवंबर से पीएम मोदी की रैलियां, तीन दिन में सात सभाएं करेंगे
Pratappur News : बता दें कि पेंडारी गांव के सड़क पारा में लगभग पंद्रह लाख की लागत से तालाब निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। गांव के ही एक पंच व अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत सचिव व रोजगार सहायक की मिलीभगत से ऐसे पंद्रह से बीस
लोगों की हाजरी प्रतिदिन भरी जाती है जो तालाब निर्माण में कोई कार्य नहीं कर रहे। ग्रामीणों का कहना है कि काम न करने वाले दबंग प्रवृत्ति के लोग कुछ देर के लिए कार्यस्थल पर आकर खड़े हो जाते हैं इस दौरान कभी रोजगार सहायक तो कभी सचिव उनकी आनलाइन फर्जी हाजरी भर देते हैं।

हाजरी भर दिए जाने के बाद उक्त लोग कार्यस्थल से नौ दो ग्यारह हो जाते हैं। बताया जा रहा है कि तालाब निर्माण में रोजाना लगभग 90 लोग काम करते हैं पर मस्टर रोल में लगभग 110 लोगों की हाजरी भरी जाती है।
यानि काम न करने वाले लगभग बीस लोगों की अतिरिक्त हाजरी भरी जा रही है। अब यदि प्रति व्यक्ति 204 रुपए दैनिक मजदूरी के हिसाब से देखा जाए तो काम न करने वाले लोगों के खातों में फर्जी हाजरी के सहारे राशि भेजकर शासन को रोजाना हजारों रुपए का चूना लगाया जा रहा है।
Also read :https://jandhara24.com/news/126403/treeman-died-used-to-plant-saplings-with-pension-money/
पंचों की भी भरी जा रही रोजाना दो हाजरी
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पेंडारी में दस पंच हैं जिनमें से अधिकांश पंचों की भी मनरेगा के तहत हो रहे तालाब निर्माण कार्य में प्रतिदिन दो हाजरी भरी जा रही है।

जबकि यह लोग तालाब निर्माण में अपना कोई योगदान नहीं दे रहे हैं। वैसे भी शासन के नियमानुसार मनरेगा कार्यों में जनप्रतिनिधियों को मजदूर बताकर हाजरी भरना असंवैधानिक है। फिर भी पंचों की हाजरी क्यों भरी जा रही है यह तो मामले की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकता है।
लंबे समय से की जा रही है गड़बड़ी
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत पेंडारी में पहले भी मनरेगा योजना के तहत कई कार्य हुए हैं जिनमें व्यापक पैमाने पर फर्जी हाजरी के मस्टर रोल बनाए गए और लाखों की राशि डकार ली गई।
जिसकी कई बार जांच की भी मांग उठी पर आज तक इस मामले में कोई जांच नहीं हुई। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मनरेगा कार्यों में हो रही अनियमितता की जांच कराने मांग की है।

मामला जनपद सीईओ की जानकारी में
ग्रामीणों के अनुसार मनरेगा कार्य में हो रही अनियमितता की सुगबुगाहट मिलने पर जनपद पंचायत प्रतापपुर के सीईओ मंगलवार की शाम ग्राम पंचायत पेंडारी पहुंचे थे
जहां उन्हें मामले को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों को फटकार लगाते हुए देखा गया। साथ ही जनपद सीईओ से इस संबंध में जानकारी लेने पर जनपद सीईओ ने कहा कि मुझे इस सम्बंध मे जानकारी मिली हैं मैन जांच कमेटी गठन कर जांच के आदेश दिए हैं इसमें अगर जो भी दोसी पाए जाते हैं तो कार्यवाही की जाएगी।
यदि मनरेगा कार्य में फर्जी हाजरी भरी जा रही है तो जांच टीम द्वारा ग्रामीणों की मौजूदगी में इसकी पूरी गंभीरता से जांच कराई जाएगी।
“लीना कोसम”
जिपं सीईओ सूरजपुर