Prabhas And Kriti Sanon To Get Engaged : बाहुबली’ प्रभास और कृति सेनन करेंगे सगाई! फिल्म के सेट पर किया था प्रपोज
Prabhas And Kriti Sanon To Get Engaged : मुंबई: साउथ फिल्म एक्टर प्रभास और कृति सेनन के अफेयर की चर्चा काफी समय से हो रही है। हाल ही में, वरुण धवन ने इन खबरों को और हवा दी जब उन्होंने इशारों इशारों में अपने रिश्ते के बारे में संकेत दिया।

https://jandhara24.com/news/129108/chhattisgarh-special/
Prabhas And Kriti Sanon To Get Engaged : खबर आ रही है कि प्रभास और कृति सेनन जल्द ही सगाई करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में प्रभास ने कृति सेनन को प्रपोज किया था और अब दोनों सगाई करने वाले हैं।

आदिपुरुष की कहानी क्या है?
एक रियलिटी शो में पहुंचे वरुण धवन ने कृति सेनन के बारे में कहा कि मुंबई के बाहर कोई है जिसके दिल में वो हैं. वह फिलहाल दीपिका के साथ शूटिंग में बिजी हैं।
फैंस के लिए ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं था कि वरुण किसकी बात कर रहे हैं. प्रभास और दीपिका फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में काम कर रहे हैं। इसी बीच अब बताया जा रहा है कि लवबर्ड जल्द ही सगाई करने वाले हैं।

क्या आदिपुरुष एक हिंदी फिल्म है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास ने ‘आदिपुरुष’ के सेट पर कृति सेनन को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया और उन्होंने हां कह दिया। दोनों के परिवार वाले इनके रिश्ते से काफी खुश हैं।

प्रभास और कृति अपने रिश्ते को एक कदम और आगे ले जाना चाहते हैं। वे ‘आदिपुरुष’ की रिलीज के तुरंत बाद सगाई कर लेंगे।