Power lifting competition पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में शामिल होंगे कोरिया के खिलाड़ी

Power lifting competition

Power lifting competition कोरिया जिला औषधि विक्रेता संघ ने 25 हजार देकर किया सम्मानित
प्रेस काउंसिल ऑफ़ कोरिया को भेंट किया स्मृति चिन्ह

Power lifting competition बैकुण्ठपुर। असम में वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग फेडरेशन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे कोरिया के 8 खिलाड़ियों को कोरिया जिला औषधि विक्रेता संघ ने शनिवार को स्थानीय पीडब्लूडी विश्रामगृह में 25 हजार रूपए नगद देकर सम्मानित किया।

Uncontrolled car in Mirzapur मिर्जापुर में अनियंत्रित कार ने बाइक को मारी टक्कर, 4 की दर्दनाक मौत, 9 गंभीर

Power lifting competition इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष शैलेश गुप्ता, सहायक औषधि नियंत्रक संजय नेताम, निरीक्षक आलोक मिंज, वरिष्ठ दवा विक्रेता सुरेशचंद्र बड़ेरिया, घनश्याम जिज्ञासी, नंदकिशोर राजवाड़े, राकेश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, नियाज अहमद, पुष्पराज सिंह, वैभव गुप्ता, मयंक गुप्ता, शशांक जिज्ञासी, जितेन्द्र सिंह, अभिषेक बड़ेरिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Power lifting competition कोरिया जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि कोरिया जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे भी हम सम्मानित करेंगे। उन्होंने नेशनल स्तर पर खिलाड़ियों को नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी।

उल्लेखनीय है कि पावर लिफ्टिंग में नेशनल रेफरी धर्मेन्द्र दास और रामनारायण सिंह के नेतृत्व में खिलाड़ी संजू दास उम्र 19 वर्ष, रोनित सिंह उम्र 18 वर्ष, सागर दास उम्र 24 वर्ष, मयंक विश्वकर्मा उम्र 17 वर्ष, सिद्धि गुप्ता उम्र 16 वर्ष, कमला देवी उम्र 85 वर्ष, रत्ना सखिया उम्र 65 वर्ष असम में आगामी 20 से 24 सितंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे। वहीं आयोजन में कोरिया औषधि विक्रेता संघ की ओर से प्रेस काउंसिल आॅफ कोरिया के अध्यक्ष की टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

इस अवसर पर दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने प्रेस काउंसिल आॅफ कोरिया के सराहनीय कार्यो को देखते हुए अपने संघ की ओर से 11 हजार रूपए दिए जाने की बात कही। आयोजन में उपस्थित प्रेस काउंसिल आॅफ कोरिया के अध्यक्ष प्रवीन्द सिंह, कोषाध्यक्ष अरूण जैन, संयुक्त सचिव दीपक सिंह चौहान व अन्य साथियों ने कोरिया औषधि विक्रेता संघ का आभार जताया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU