Population Stabilization Fortnight begins: दो पखवाड़ों में होंगे विविध आयोजन

Population Stabilization Fortnight begins

Population Stabilization Fortnight begins राजनांदगांव। विकासखंड में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा शुरू किया गया है।

Population Stabilization Fortnight begins इसके अंतर्गत जिला चिकित्सालय समेत सभी सीएचसी व पीएचसी में परामर्श केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी संसाधनों की जानकारी प्रचारित की जा रही है।
Population Stabilization Fortnight begins कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के दिशा-निर्देशन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के अंतर्गत जिले में विभिन्न प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Also read : Population Stabilization Fortnight begins: दो पखवाड़ों में होंगे विविध आयोजन

बढ़ती जनसंख्या से संबंधित बिंदुओं, चिंताओं और संभावनाओं पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से शासन द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण हेतु पुरुष नसबंदी को भी लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के अंतर्गत लक्ष्य दंपत्ति सम्मेलनों, सास-बहू सम्मेलनों और श्मोर मितान-मोर संगवारी बैठक के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया जाएगा।

Also read : 13 year old girl bitten by poisonous snake : 13 वर्षीय बच्ची को जहरीले सर्प ने काटा

साथ ही सभी सरकारी अस्पतालों में कॉन्डोम बॉक्स लगाए जाएंगे। वहीं परिवार नियोजन के फायदे बताने के लिए प्रचार-प्रसार वाहन भी रवाना किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित परामर्श केंद्र में जनसंख्या वृद्धि रोकने के उपायों तथा संतान में अंतराल रखने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले स्थायी एवं अस्थायी संसाधनों की जानकारी से संबंधित प्रेरक पोस्टर लगाए गए हैं।
जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा को दो चरणों में संपन्न किया जाएगा। पहले चरण में 27 जून से लक्ष्य दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा शुरू किया गया है, जो 10 जुलाई तक मनाया जाएगा। इसके बाद 11 से 24 जुलाई तक द्वितीय चरण को जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान चिन्हित पात्र लोगों को नसबंदी की सेवा प्रदान की जाएगी।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के क्रम में जिला चिकित्सालय समेत सभी सीएचसी व पीएचसी में परामर्श केंद्र बनाए गए हैं। इसके माध्यम से परिवार नियोजन का संदेश जोर-शोर से प्रचारित व प्रसारित किया जाएगा, ताकि योग्य दंपति को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित किया जा सके।
परिवार नियोजन या नसबंदी कराने के फायदे का प्रचार-प्रचार करने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म जैसे-व्हाट्सएप, फेसबुक व एसएमएस की भी सहायता ली जा रही है। जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के दौरान लक्ष्य दम्पत्ति सम्मेलनों, सास-बहू सम्मेलनों, अनेक बैठकों और विविध जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभागीय कर्मचारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
पहले चरण में योग्य दंपति का चिन्हांकन
जिला कार्यक्रम अधिकारी, परिवार कल्याण डॉ. अल्पना लुनिया ने बताया : जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन अपने-अपने कार्यक्षेत्र की आबादी में योग्य दंपति को चिन्हित करेंगी। योग्य दंपति यानि जिनको परिवार नियोजन के बारे में परामर्श की आवश्यकता है। वहीं सास-बहू सम्मेलन जैसे कई प्रेरक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें परिवार नियोजन की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU