You are currently viewing Kawardha News Updates : नहाने गए दो भाई तलाब के गहरे पानी में डूबे,तलाश जारी, कुकदूर थाना क्षेत्र का मामला
Kawardha News Updates : नहाने गए दो भाई तलाब के गहरे पानी में डूबे,तलाश जारी, कुकदूर थाना क्षेत्र का मामला

Kawardha News Updates : नहाने गए दो भाई तलाब के गहरे पानी में डूबे,तलाश जारी, कुकदूर थाना क्षेत्र का मामला

Kawardha News Updates : गोताखोरों की मदद से तालाब में बच्चों की तलाशी शुरू

Kawardha News Updates : कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र के वनांचल गांव डेंगूरजाम में गुरुवार दोपहर घर से तलाब में नहाने गए लापता हो गए हैं कयास लगाए जा रहा है कि दोनों भाई डूब गए हैं. दोनों की तलाश जारी है।

also read : Raigarh woman cricket News : महिला क्रिकेट को मिली शानदार सफलता, 3 खिलाड़ी का चयन छत्तीसगढ़ टीम में

नहाने गए दोनों भाई का नाम रामा बैगा और फूल सिंह बैगा है. सूचना के बाद कुकदूर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. गोताखोरों की मदद से तालाब में बच्चों की तलाशी शुरू की गई है।

गुरुवार को रामा बैगा और फूल सिंह बैगा दोनों भाई अपनी मां को तालाब नहाने जाने की बात कह कर घर से निकले. देर शाम तक दोनों घर वापस लौट कर नहीं आए.

जिसके बाद परिजन दोनों की तलाश में निकल पड़े. परिजन खोजने निकले तो तालाब के किनारे दोनों भाई का कपड़ा रखा हुआ था लेकिन दोनों भाई गायब थे.

also read : https://jandhara24.com/news/107254/baba-bhoramdev-who-sits-in-the-captivating-valley/

जिसके बाद अंदाजा लगाया गया कि दोनों भाई नहाने के दौरान गहरे पानी में गए और डूब गए. फिलहाल दोनों भाईयों की तलाश जारी है।

Leave a Reply