You are currently viewing Policing system भूपेश बघेल ने दिए पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
Policing system भूपेश बघेल ने दिए पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

Policing system भूपेश बघेल ने दिए पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

उमेश कुमार डहरिया

Policing system  भूपेश बघेल ने दिए पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

Policing system  कोरबा ! रात 11 बजे अचानक शुरू हुई चेकिंग, चौक चौराहे पर पुलिस खंगालने लगी लोगों के गाडियां और सामान, एसपी भी खुद मातहतों के संग निकले !

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Policing system  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। आईजी बिलासपुर रतन लाल डांगी का निर्देश है की पुलिस हर कोने में तैनात दिखे। आईजी रतनलाल डांगी ने रेंज के सभी जिलों के एसपी को अपने क्षेत्र में समय समय पर सघन चेकिंग अभियान शुरू करने के निर्देश दिए है।

Policing system शनिवार को कोरबा एसपी संतोष सिंह नीचे के स्टाफ को निर्देश देने के बाद उसका पालन सुनिश्चित करने स्वयं चेकिंग के लिए निकले। सीएसपी कोरबा योगेश साहू और एसडीओपी कटघोरा ईश्वर द्विवेदी अपने क्षेत्र पर हर चप्पे चप्पे पर निगरानी रख रहे थे। एसपी सहित समस्त थाना व चौकी प्रभारी अपनी गाड़ी से खुद शहर के चौक चौराहों में घूमते नजर आए।

Dial 112 employees डायल 112 के कर्मचारियों ने मितानिन दीदी के सहयोग से कराया सुरक्षित प्रसव

Policing system चार पहिया वाहनों से लेकर दो पहिया वाहनों में सफर कर रहे हर व्यक्ति से उसकी पहचान पूछी गई। सबके गाड़ी की पूरी छानबीन की गई। अचानक शनिवार की रात अचानक शुरू हुई चेकिंग से लोग पहले डर गए। लोग अंदेशा जता रहे थे की शहर में कोई बड़ी वारदात हुई है। नशे में ड्राइव कर रहे लोगों की खैर नहीं रही, उन्हें थाने में ले जाया गया। देर रात अनावश्यक तफरी कर रहे युवकों को फटकार लगाई गई।

Leave a Reply