Police Team Of Cyber Cell : थाना भाटापारा शहर एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ट्रेडमार्क ब्रांड लगाकर नकली समान बिक्री करने वाले 4 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Police Team Of Cyber Cell :थाना भाटापारा शहर एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ट्रेडमार्क ब्रांड लगाकर नकली समान बिक्री करने वाले 4 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Police Team Of Cyber Cell :थाना भाटापारा शहर एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ट्रेडमार्क ब्रांड लगाकर नकली समान बिक्री करने वाले 4 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

बलौदाबाजार
Police Team Of Cyber Cell : थाना भाटापारा शहर एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ट्रेडमार्क ब्रांड लगाकर नकली समान बिक्री करने वाले 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Also read  :Malkharoda block : सक्ति जिले के मालखरौदा विकासखंड के ग्राम पंचायत सोनादुला निरीक्षण के लिए पहुंचे कलेक्टर नुपुर पन्ना राशि
Police Team Of Cyber Cell : ● आरोपियों को भाटापारा शहर में बादशाही फरमाइस बीडी नं. 345 के ट्रेडमार्क ब्राण्ड लगाकर नकली समान बिक्री करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया

● आरोपीयो से 217 पुडा 10 कट्टा बादशाही बीडी नं. 345 कीमती ₹36,240 किया गया जप्त
● नकली सामान बनाने मे इस्तेमाल बीडी पुडा रैपिंग प्रिंटर पेपर 51 दस्ता, बीडी कट्टा रैपिंग पेपर 12 बंडल एवं 02 बैग,

ट्रेडमार्क मोनो स्टीकर 345 बीडी का 02 पैकेट, सांचा लकडी का 04 नग, पर्ची शील 03 नग, स्टैंप पैड 02 नग भी किया गया बरामद
–00–

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा द्वारा थाना प्रभारियों को ट्रेडमार्क ब्राण्ड लगाकर नकली समान बिक्री करने वाले ब्यक्तियो पर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है कि अति. पुलिस अधीक्षक श्री सचिन्द्र चौबे एंव अनुविभागीय

Also read : https://jandhara24.com/news/126855/on-the-birth-anniversary-of-former-prime-minister-indira-gandhi-she-was-remembered-in-the-vidhan-sabha/

अधिकारी पुलिस भाटापारा श्री सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर निरीक्षक अरूण साहू के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था। कि दिनांक 18.11.2022 को बादशाही फरमास बीडी नं. 345 के

ट्रेडमार्क ब्राण्ड नकली समान बनाकर आसपास के क्षेत्र में बिक्री कर रहे है कि शिकायत पर थाना भाटापारा शहर के पुलिस स्टाफ एवं सायबर सेल बलौदाबाजार क की टीम के साथ भाटापारा शहर में रेड कार्यवाही किया गया।

भाटापारा शहर में दुकानदार नकली बादशाही फरमास बीडी नं. 345 बेच रहे हैं। नकली बादशाही बीडी बेचने वाले 01. महेश परियानी 02. सुरेश परियानी 03. सुमित कुमार लखवानी 04. अशोक गोस्वामी उक्त दुकानदारो द्वारा नकली

बादशाही फरमास बीडी नं. 345 को असली बता कर बिक्री करने हेतु मिले, जिसके कब्जे से 217 पुडा 10 कट्टा बादशाही फरमास बीडी नं. 345 कीमती 36240 रूपये, बीडी पुडा रैपिंग प्रिंटर पेपर 51 दस्ता, बीडी कट्टा रैपिंग पेपर

12 बंडल एवं 02 बैग, ट्रेडमार्क मोनो स्टीकर 345 बीडी का 02 पैकेट, सांचा लकडी का 04 नग, पर्ची शील 03 नग, स्टैंप पैड 02 नग मिला जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त किया। उक्त आरोपीयो का कृत्य कापीराईट एक्ट की धारा 63 का

घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी रोशन सिंह राजपुत, सउनि नेतराम साहू, प्रआर संजय सोनी, प्रआर ओंकार राजपूत, प्रआर अरशद

खान, आर कुमार जायसवाल एवं सायबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा थाना भाटापारा शहर में ट्रेडमार्क ब्राण्ड नकली समान बनाकर बिक्री करने वालो की सूचना पर लगातार कार्यवाही की जावेगी।

आरोपीयो का नाम
01. महेश परियानी पिता किकामल परियानी उम्र 56 वर्ष साकिन भगत सिंह वार्ड भाटापारा
02. सुरेश परियानी पिता किकामल परियानी उम्र 52 वर्ष निवासी महासती वार्ड भाटापारा

03. सुमित कुमार लखवानी पिता द्वारिका दास लखवानी उम्र 30 वर्ष निवासी बलभद्र वार्ड भाटापारा
04. अशोक गोस्वामी पिता पंचम गिरी गोस्वामी उम्र 36 वर्ष निवासी बलभद्र वार्ड भाटापारा

CG kasdol News Today : स्व सहायता समूह की महिलाओं को नहीं मिल रहा है बैंक से ऋण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU