Police Station Lundra शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Police Station Lundra

हिंगोरा सिंह

 

Police Station Lundra  थाना लुण्ड्रा पुलिस द्वारा मामले में की गई कार्यवाही

 

Police Station Lundra सरगुजा  !  पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन पर सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव के दृष्टिकोण प्रकरण के आरोपियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी की कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी क्रम में थाना लुण्ड्रा में शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

मामले का सम्पूर्ण विवरण इस प्रकार है, दिनांक 06/03/2024 को थाना लुण्ड्रा में पीड़िता द्वारा इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया गया, कि उसका युकेश मुण्डा, उम्र 21 वर्ष निवासी बंधा, थाना लखनपुर, जिला सरगुजा से विगत एक वर्ष से इंस्टाग्राम के माध्यम दोस्ती हुई थी, और मोबाईल फोन से भी बातचीत हुआ करता है, व एक-दूसरे को पसंद किया करते हैं,

 

Police Station Lundra लगभग 03-04 माह बाद माह अक्टूबर 2023 में पीड़िता और आरोपी युकेश मुण्डा पहली बार अम्बिकापुर बस स्टैण्ड के पास मिले थे। माह अक्टूबर में ही 05 तारिख को युकेश मुण्डा उदारी मोड़ के पास पीड़िता से मिलने आया था, उसी दौरान आरोपी द्वारा पीड़िता को बोला गया कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुमसे शादी करना चाहता हूं, कहकर बुलगा (कर्चाडांडपारा) स्कूल के पीछे रात्रि करीब 10 बजे पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध (बलात्कार) बनाया गया, फिर माह नवम्बर में आरोपी दुबारा आया, और झांसा देकर वहीं पर दुबारा शारीरिक संबंध बनाया गया, जिससे पीड़िता 05 माह की गर्भवती हो गई है।

 

माह नवम्बर 2023 में ही पीड़िता को आरोपी अपने घर लखनपुर ले गया था, उस दौरान पीड़िता आरोपी के घर में करीब 02 सप्ताह तक रूकी थी, आरोपी युकेश के माता-पिता के कहने पर रिश्तेदार मामा-मामी, उसकी मौसी पीड़िता को घर छोड़ने आये थे। इस बात को पीड़िता द्वारा घर में अपने सहेली के घर में रहना बतायी थी। पीड़िता द्वारा गर्भवती होने की बात आरोपी युकेश मुण्डा को बताने पर लगातार घर ले जाने की बात करता रहा। अंत में आरोपी को पीड़िता को अपने पास रखने से मना कर दिया और अपना मोबाईल बंद कर दिया गया है। जिस पर थाना लुण्ड्रा में सदर धारा 376(2)(ढ) भादसं का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।

प्रकरण पंजीबद्व उपरांत पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी युकेश मुण्डा का पता-तलाश/गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा था, तथा लगातार मुखबीरी एवं तकनीकी माध्यम से भी प्रयास किया जाता रहा, किन्तु आरोपी द्वारा हमेशा अपना जगह बदलने के कारण पकड़ में नहीं आ रहा था। इसी दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिला कि वह होली मनाने के लिए अपने घर बंधा, लखनपुर आ रहा है, जिसे अंत में पीछा करते हुए मठपारा अम्बिकापुर में पकड़ लिया गया।

मामलें में गिरफ्तार आरोपी युकेश मुण्डा, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम बंधा, थाना लखनपुर, जिला सरगुजा (छ.ग.)

Surguja Collector सरगुजा कलेक्टर भोस्कर ने बढ़ाया शिक्षकों का हौसला,  कल से शुरू होंगी नीट की निःशुल्क आवासीय कोचिंग
मामले के आरोपी की पता-तलाश/गिरफ्तारी में थाना लुण्ड्रा से प्रधान आरक्षक प्रबोध मिंज, चौकी रघुनाथपुर से आरक्षक राकेश एक्का, अरविंद तिवारी, इदरिश खान, उमेश खुंटिया इत्यादि कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU