Police Station Agra : पति ने नशे की गोली खिलाकर की क्रूरता…पत्नी के आरोप सुन शर्म से पानी-पानी हुई पुलिस
Police Station Agra : पत्नी ने बताया कि पति की हरकतों से वह प्रताड़ित थी। वह उसे गोलियां खिलाकर अप्राकृतिक कृत्य करता है। विरोध करने पर मारपीट करता है।
Police Station Agra : आगरा के एत्माद्दौला थाने में आई पीड़ित महिला ने अपने पति पर ऐसा आरोप लगाया कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की आंखें भी शर्म से झुक गईं. उसने बताया कि पति रात में उसे गोलियां खिलाकर अप्राकृतिक कृत्य करता है।

विरोध करने पर मारपीट की। पति के प्रताड़ना से वह परेशान है। इतना ही नहीं उसका पिता, भाई और बहन से भी झगड़ा हो चुका है।
मानसिक तनाव में पत्नी
पीड़िता ने बताया कि पति की हरकतों से वह मानसिक तनाव में है. मनोविकार हो गया है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी हाथरस के एक युवक से 6 जुलाई को आर्य समाज मंदिर में हुई थी
. एत्माद्दौला इलाके में पति का घर है। आरोप है कि पति शादी के बाद से उसका शोषण कर रहा है। वह उसे रोज एक गोली खिलाता है। फिर वह अप्राकृतिक कृत्य करता है।

माता-पिता को जान से मारने की धमकी
पति ने माता-पिता को जान से मारने की धमकी भी दी है। उसने अपने पिता, बहन और भाई को भी पीटा। इससे पीड़ित सदमे में है। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत को सुनने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.