You are currently viewing Police protection पुलिस संरक्षण में गांव-गांव अवैध कारोबार कर रहे शराब कोचिया
Police protection पुलिस संरक्षण में गांव-गांव अवैध कारोबार कर रहे शराब कोचिया

Police protection पुलिस संरक्षण में गांव-गांव अवैध कारोबार कर रहे शराब कोचिया

Police protection पुलिस संरक्षण में अवैध शराब की बिक्री

Police protection औंधी !  जिले भर में शराब का अवैध कारोबार कर रहे शराब कोचिया अब अधिक लाभ कमाने के चक्कर में गांव-गांव अवैध बिक्री कर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे है। गांव-गांव हो रहे इस अवैध शराब निर्माण में कोचिया व ग्रामीणों द्वारा बेरोक-टोक इस कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। ग्रामीण युवकों को शराब उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे ये युवक इन कोचियों के लिए काम भी करते हुए देखे जा रहे हैं।

Police protection इससे जहां एक ओर ग्रामीण अंचलों व नगरीय क्षेत्रों का माहौल खराब हो रहा है तो वही दूसरी ओर युवा पीढ़ी नशे की लत की आदी होती जा रही है। और ऐसा भी नहीं है कि शराब के अवैध कारोबार की जानकारी जिले के आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन को न हो, लेकिन जिले का यह प्रशासन जिले में अपनी सुस्ती व नाकामी का ही परिचय दे रहा है।

घरों में बनती है अवैध शराब

ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का गोरखधंधा जोरों पर है, जगह-जगह ग्रामीणों को शराब बनाते हुए भी देखा जा सकता है। औंधी क्षेत्र में महुए की शराब बेहद प्रचरित भी है, और आसानी से मिलने वाली चीज भी, जिससे इसे शराब बनाने में सबसे उपयुक्त समझा जाता है।

औंधी थाना क्षेत्र के डोंगरगांव,पालेभट्टी, मेड़ाखुर्द में मध्यप्रदेश, महारष्ट्र की अवैध शराब कानून से बेखौफ खुलेआम बेचा जा रहा है। जबकि इन गांवों के संबंधित थाना में पुलिसिया तंत्र के पास इन सारे गोरखधंधों की जानकारी पहले से मौजूद है, परंतु फिर भी इस अवैध गोरखधंधे पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती।

Police protection पुलिस मांगती है कमीशन

Police protection अपनी जेबें गरम करने के लिए ख्यात औंधी पुलिस को यह सब भली-भांति ज्ञात है कि किस गांव या घर में कौनसा अवैध शराब बेची जा रही है, लेकिन वह उन कोचियों पर कार्रवाही करने की बजाय उनसे अपना हिस्सा मांगती है और बदले में उनसे अपनी दोस्ती-यारी निभाती है। जिससे इन शराब कोचियों को शह मिल रही है और इनका कारोबार फल-फूल रहा है।

Leave a Reply