Police Help Center झिलमिला चौक में अस्थायी पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक

Police Help Center

दिलीप गुप्ता 

Police Help Center रात्रिकालीन बसों , यात्रियो व राहगीरों की सुरक्षा प्राथमिकता 

Police Help Center सरायपाली !  सरायपाली के सबसे व्यस्ततम व भारी भीड़ भाड़ वाली कोई जगह है तो वह है झिलमिला स्थित चौक । नगर प्रवेश का यह एक प्रमुख स्थान है । सारंगढ़ व ओड़िसा की ओर आने व जाने के लिए यह नगर का प्रमुख तिराहा है । दिन को तो भारी वाहनों , छोटे वाहनों के साथ साथ आने जाने वालों का तांता लगे रहता है ।

वही पास में ही शराब भट्टी होने से खरीददारों की भीड़ लगे रहती है । आसपास के मोहल्ला में गरीब व बाहर से आये लोगों की बसाहट यहां अत्यधिक है तो वही रोजी कमाने वाले भी अधिक होने से शाम को भीड़ अधिक हो जाती है । साथ ही रात बजे के बाद लंबी दूरी की यात्री बसों का आवागमन भी प्रारम्भ हो जाता है । इस चौक में भारी आवागमन , असमाजिक तत्वों द्वारा असुरक्षा व अशांति फैलाने व यात्रियो की सुरक्षा के लिए अस्थायी तौर पर पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किये जाने की मांग की गई है ।

Police Help Center उस संबंध में कुछ होटल व दुकान संचालकों , मोहल्ले वासियों व जनप्रतिनिधियों ने जानकारी देते हुवे बताया कि इस झिलमिला चौक जो कि नगर प्रवेश कहलाता है । यहां हमेशा भीड़भाड़ व यातायात का भारी दबाव रहता है ।

इसके साथ ही बिहार , झारखंड व ओड़िसा से रात्रिकालीन बसों का आना जाना रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक निरंतर बने रहता है । इन बसों में प्रतिदिन सैकड़ो यात्री सफर करते हैं । इस चौक में बस चालको व यात्रियो के लिए बडी व सुविधाजनक होटल होने के कारण बस चालक यही चाय व भोजन करना पसंद करते हैं । तो वही बहुत से यात्री इसी स्थान से बसों में चढ़ना व उतरना भी सुविधानुसार पसंद करते हैं । पर इन सभी के बावजूद सबसे अधिक खतरा चौक के पास स्थित शराब दुकानों से है ।

शराब दुकान लगे होने के कारण यात्री बसों में सफर कर रही महिलाओं को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है । महिलाओं के वॉशरूम के लिए नगरपालिका की तरफ से कोई व्यवस्था नही होने से उन्हें वॉशरूम के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके अभाव में उन्हें खुले में वॉशरूम जाना पड़ता है । जो कि पूरी तरह असुरक्षित भी है ।

शराबीयों व असमाजिक तत्वों की हमेशा इन्ही कारणों की वजह से आये दिनों लड़ाई झगड़े , मारपीट , लूटमार, हुड़दंग , गाली गलौच , चोरी चमारी ,चाकूबाजी आदि की घटनाएं आये दिन होते रहती है । कुछ दिनों पूर्व ही इसी क्षेत्र के बैतारी चौक व सारंगढ़ मार्ग पर चाकूबाजी व लूटमार की अनेक घटनाएं हो चुकी थी । दहशत इतनी थी कि आज भी लोग शाम होने बाद आने जाने के लिए सोचते हैं ।

पुलिस विभाग के लिए भी यह चौक चेकिंग पॉइंट के लिए महत्वपूर्ण है । किसी संदिग्ध गाड़ीयो अथवा व्यक्तियों को सूचना के आधार पर जांच के लिए रोकना होता है तो पुलिस इसी चौराहे पर आकर चेकिंग करती है व आरोपियों को आसानी से पकड़ लेती है । वही कोई मंत्री , अधिकारी अथवा महत्वपूर्ण व्यक्तियों का आना जाना होता है तो इसी चौराहे पर यातायात कंट्रोल करने उसी जगह पर पुलिस बल को आना पड़ता है ।

Lets Collab Chhattisgarh “लेट्स कोलैब छत्तीसगढ़” क्रिएटर्स मीटअप कार्यक्रम में क्रिएटर्स ने दिखाया जोश, देखिये VIDEO

Police Help Center नगर के चुने हुवे विभिन्न जनप्रतिनिधियों , वार्ड पार्षदों , होटल संचालकों , अन्य व्यवसायियों व नगरवासियों ने पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह , एसडीओपी अभिषेक सिंह व टीआई शिवानंद तिवारी से मांग करते हुवे कहा है कि उपरोक्त कारणों को ध्यान में रखते हुवे शीघ्र ही झिलमिला में एक अस्थायी तौर पर पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना की जानी चाहिए । इस पुलिस सहायता केंद्र के प्रारम्भ हो जाने से उपरोक्त सभी समस्याओं का जहां निराकरण हो सकेगा तो वही अपराधियो में डर का वातावरण निर्मित होने से अपराधों में भी कमी आयेगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU