(Campaign) 1 सप्ताह के भीतर अभियान चलाकर 285 समंस, 146 जमानती वारंट, 44 गिरफ्तारी वारंट एवं 3 स्थाई गिरफ्तारी वारंट तामील

Campaign

रमेश गुप्ता

(Campaign) अभियान चलाकर पुलिस विभाग द्वारा कराया गया तामील

(Campaign) जशपुर। (Campaign) जशपुर के विभिन्न थाना चौकी क्षेत्रांतर्गत विभिन्न न्यायालय से समंस, जमानती वारंट एवं गिरफ्तारी वारंट तामीली को लेकर पुलिस विभाग द्वारा एक अभियान चालू किया गया जिसमें टीम बनाकर 3 जुलाई से 9 जुलाई को अभियान चलाकर तामील कराया गया।

ALSO READ : (IPS) USA में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाले SP संतोष सिंह को मिलेगा आईएसीपी अवार्ड

(Campaign) थाना सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा समंस-41, जमानती वारंट-14, गिरफ्तारी वांरट-07, चौकी लोदाम द्वारा समंस-20, जमानती वारंट-14, चौकी मनोरा द्वारा समंस-07, जमानती वारंट-01, गिरफ्तारी वांरट-01, चौकी आरा द्वारा समंस-03, गिरफ्तारी वांरट-01, थाना आस्ता द्वारा समंस-13,

(Campaign) थाना दुलदुला द्वारा समंस-27, जमानती वारंट-07, गिरफ्तारी वांरट-02, थाना बगीचा द्वारा समंस-20, जमानती वारंट-14, गिरफ्तारी वांरट-03, स्थाई गिरफ्तारी वारंट-02, चौकी पण्डरापाठ द्वारा समंस-03, जमानती वारंट-07, गिरफ्तारी वांरट-06, स्थाई गिरफ्तारी वारंट-01, थाना नारायणपुर द्वारा समंस-22, जमानती वारंट-12, गिरफ्तारी वांरट-02, थाना सन्ना द्वारा समंस-14, जमानती वारंट-11, चौकी सोनक्यारी द्वारा समंस-11,

जमानती वारंट-02, थाना कुनकुरी द्वारा समंस-21, जमानती वारंट-10, गिरफ्तारी वांरट-09, थाना तपकरा द्वारा गिरफ्तारी वांरट-01, चौकी करडेगा द्वारा समंस-10, थाना कांसाबेल द्वारा समंस-24, जमानती वारंट-07, गिरफ्तारी वांरट-03, चौकी दोकड़ा द्वारा समंस-10, जमानती वारंट-03, गिरफ्तारी वांरट-02, थाना पत्थलगांव द्वारा समंस-17, जमानती वारंट-27, गिरफ्तारी वांरट-05, थाना फरसाबहार द्वारा समंस-06, जमानती वारंट-08, थाना बागबहार द्वारा समंस-05, जमानती वारंट-01, चौकी कोतबा द्वारा जमानती वारंट-01, थाना तुमला द्वारा समंस-11, जमानती वारंट-07, गिरफ्तारी वांरट-02 तामील कराया गया है।

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/105724/bilaspur-child-killing-kalyugi-father-put-four-year-old-innocent-child-to-death/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU