PM Modi’s gifts : पीएम मोदी के तोहफे की नीलामी, इन 2 चीजों पर बोली कंगना रनौत…जानिए
PM Modi’s gifts : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-दुनिया से मिले 1200 से अधिक उपहारों की ई-नीलामी जारी है, जिसकी तिथि बढ़ाकर 12 अक्टूबर कर दी गई है. आपको बता दें कि 17 सितंबर से शुरू हुई ई-नीलामी पहले 2 अक्टूबर को खत्म होने वाली थी.

Also read : By-Election 2022 : छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को होगा मतदान, 6 नवंबर को आएंगे नतीजे
PM Modi’s gifts : जी हाँ और रविवार को इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी शामिल हुईं और उन्होंने पीएम मोदी को मिले 2 तोहफे पर बोली लगाई.
आपको बता दें कि कंगना रनौत ने खुद एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी को मिले तोहफे पर बोली लगाने की जानकारी दी थी.

उन्होंने बताया कि उन्होंने राम जन्मभूमि की मिट्टी के अलावा राम मंदिर के डिजाइन पर बोली लगाई थी। जी हाँ, कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की, जिसमें वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को सलामी देती नजर आ रही हैं.
इसी के साथ दूसरी फोटो में वह राम मंदिर के डिजाइन के पास नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,
‘आज मुझे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यादगार उपहारों और यादों की नीलामी के कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला, जो उन्हें विशेष अवसरों पर भेंट किया गया.

हमारा काम हो गया। मैंने राम जन्मभूमि मिट्टी और राम मंदिर डिजाइन के लिए बोली लगाई। आपने किसके लिए बोली लगाई? इससे मिलने वाली रकम का इस्तेमाल नमामि गंगे परियोजना में किया जाएगा। आइए भी हिस्सा लें। जय हिन्द।’
इसके साथ ही कंगना रनौत ने राजनीति में आने और चुनाव लड़ने के सवालों का भी जवाब दिया। जी दरअसल उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हम उनकी सेवा के लिए तैयार हैं जो देश का भला कर रहे हैं.
देश की सेवा करने वालों के लिए हर तरह का प्रचार करेंगे। अभी (चुनाव लड़ने का) कोई इरादा नहीं है। मुझे एक कलाकार के रूप में राजनीति में दिलचस्पी है।

राजनीति पर अच्छी फिल्में बनाएंगे। आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की नीलामी अब 12 अक्टूबर तक चलेगी, जो 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर को खत्म होनी थी. जी हां, और रविवार (2 अक्टूबर) को जानकारी
देते हुए मंत्रालय की ओर से संस्कृति ने बताया कि पीएम मोदी के उपहारों की ई-नीलामी की आखिरी तारीख बढ़ाकर 12 अक्टूबर कर दी गई है.