PM Modi’s birthday सेवा पखवाड़ा के तौर में मनाया जा रहा बेमेतरा में प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

PM Modi's birthday

PM Modi’s birthday सेवा पखवाड़ा के तौर में मनाया जा रहा बेमेतरा में प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

PM Modi’s birthday बेमेतरा !  भारतीय जनता पार्टी जिला बेमेतरा प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिन को सेवा पखवाड़ा के तौर में मना रहा है। इसी के चलते प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात सुनी गई एंव प दीनदयाल उपाध्याय  की भी जयंती भी मनाई गई ।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

PM Modi’s birthday दोनों कार्यक्रम एक साथ बेमेतरा नगर पालिका के वार्ड कोबिया मे किया गया। प्रधानमंत्री ने मन की बात मे प दीनदयाल उपाध्याय को एकात्म मानववाद का जनक बताते हुये कहा कि उपाध्याय  ने अंत्योदय की परिकल्पना की थी।प्रधानमंत्री ने मन की बात मे नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश मे चारो ओर उत्सव की रौनक है हमारे पर्व में आस्था और आध्यात्मिकता के साथ साथ इतना गहरा संदेश भी छिपा है !

PM Modi’s birthday अनुशासन एंव संयम के साथ सिद्धी की प्राप्ति और उसके बाद विजय का पर्व यही तो हमारे जीवन मे किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने का मार्ग होता है।उन्होंने त्योहारों की खुशी मे लोकल कारीगर एंव व्यापरियों को शामिल करते हुये उनसे खरीदारी करने कहा ।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा की प्रधानमंत्री मोदी के 8 साल के कार्यकाल मे अनेकों विकास कार्य हुये है, भारत हर क्षेत्र मे आत्मनिर्भर बना है विदेशों से उसकी निर्भरता कम हुई है।

BJP workers भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष का आतिशबाजी और फूल मालाओं से जोशीला स्वागत

PM Modi’s birthday आज भारत का विश्व मे एक विशेष स्थान है, भारत को शक्ति संपन्न बनाने मे मोदी का योगदान है। कार्यक्रम मे पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ,शहर मंडल अध्यक्ष मोंटी मोती लाल साहू ,विजय सुखवानी,राकेश मोहन शर्मा ,परस वैष्णव, दीपेश साहू, धर्मेन्द्र साहू, युगल देवांगन ,संतोष वर्मा ,विकास तंबोली ,गौरव साहू ,धर्मराज खण्डे ,कमलेश वर्मा, गोलू कौशलें ,मदन वर्मा, पार्षद साधे लाल , लछु वर्मा ,अजीज कुरैशी, राकेश वर्मा, कुमार वर्मा, संत बंजारे, नंदु यादव ,नारायण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU