PM Modi के रेवड़ी बाँटना बंद करने वाले बयान पर सीएम भूपेश ने क्या कहा जानिए
सीएम का बयान

पीएम मोदी के रेवड़ी बाँटना बंद करने वाले बयान पर सीएम ने कहा -देश और प्रदेश के ख़ज़ाने पर सबका अधिकार हैं,
Also read : Surajpur Chhattisgarh : रक्षाबंधन मनाने आ रहा वैज्ञानिक लापता ,बहनों का रो-रो के बुरा हाल
लोगों को भोजन नहीं मिल पा रहा है, मकान नहीं बन पा रहे हैं, ऐसे में रेवड़ी बांटना किसे कहा जाएगा, न्यूनतम
आवश्यकता को समझना होगा, बीमार उद्योग को मदद पहुँचाना, गरीबों को अनाज देना क्या रेवड़ी है. देश को तय करना
होगा रेवड़ी क्या है, ये अच्छा है कि इसपर चर्चा तेज़ होगी
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की घोषणा की चर्चाओं पर बोले सीएम -कर्मचारी स्तर पर बातचीत चल रही है.
