cloudburst आयी बाढ़ में श्रद्धालुओं के शिविर बह गये
cloudburst जम्मू। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार की शाम अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 10 लोगों की मौत हो गयी और कुछ लोग लापता हैं।
cloudburst प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है और शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
cloudburst सरकारी एजेंसियों के अनुसार यह घटना गुफा से दो किलोमीटर पहले एक शिविर के पास हुई। उस समय तेज बारिश हो रही थी।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानदिशेक अतुल करवाल ने यहां बताया कि शाम करीब 0530 बजे बादल फटने की घटना के बाद आयी बाढ़ में श्रद्धालुओं के शिविर बह गये है। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है।
श्री करवाल ने बताया कि राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गयी हैं।

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की एक टीम गुफा के पास तैनात की गयी थी जो तुरंत बचाव एवं राहत कार्य में लग गयी थी। टीम ने कुछ लोगों को जीवित बचाया।
also read : Fine अमनेस्टी इंडिया, आकार पटेल पर ईडी ने लगाया जुर्माना
एनडीआरएफ और राज्य आपदा मोचन बल तथा अन्य टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।
घटना के बाद उस इलाके में अफरा-तफरी मच गयी थी। पहाड़ों से सैलाब के साथ मलबा भी आया, जिससे यह हादसा हुआ।