Union Minister of State : केंद्रीय राज्य मंत्री की रैली मे पॉकेटमारो ने किया हाथ साफ

Union Minister of State :

Union Minister of State :  केंद्रीय राज्य मंत्री की रैली मे पॉकेटमारो ने किया हाथ साफ

 

 

Union Minister of State :  बिलासपुर। शपथ लेने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू पहली बार बिलासपुर पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बिलासपुर शहर ने तोखन साहू का आतिशी स्वागत किया। जगह जगह चौक चौराहों पर न केवल आम जनता बल्कि कर्मचारी वर्ग के साथ-साथ व्यापारी वर्ग ने भी मंत्री का फूल माला के साथ गर्म जोशी दिखाया।

Union Minister of State : स्वागत कार्यक्रम के दौरान जगह-जगह पॉकेट मारो ने भी अपना हाथ साफ किया। स्वागत के बाद जितनी खुशी मिलनी चाहिए थी लोग बहुत दुखी नजर आए। किसी का वॉलेट, किसी का पेपर किसी का रुपया तो किसी का एटीएम कार्ड जेब से होने का अफसोस जाहिर कर रहे थे।

जैसे ही तोखन साहू का काफिला रेलवे स्टेशन से शहर की ओर प्रस्थान किया पॉकेट मार भी भीड़ का फायदा उठाकर सक्रिय हो गए। पॉकेटमारी  की पहली घटना  स्टेशन चौक में सामने आई।

तोखन का स्वागत करने पहुंचे  मुंगेली के रामेश्वर साहू ने बताया कि किसी ने पर्स पर कर दियाहै। रामेश्वर साहू के अनुसार पर्स में करीब 4500 रुपए, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस साथ ही अन्य सामान थे। इसके अलावा पर परसदा निवासी मनीष कौशिक ने भी पर्स गायब होने की बात कही। मनीष ने जानकारी दिया कि पर्स में जरूरी दस्तावेजों के अलावा 1500 थे।

Union Minister of State : पुलिस की सुरक्षा पर सवाल, भीड़ में पहुंच गए पॉकेटमार  केंद्रीय राज्यमंत्री के शहर आगमन पर रेलवे स्टेशन से लेकर जगह-जगह चौक-चौराहों पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस अफसर व जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसके बावजूद रेलवे स्टेशन से लेकर अग्रसेन चौक, नेहरू चौक सहित जगह-जगह पॉकेटमार घुस गए और नेताओं व कार्यकर्ताओं की जेब से पैसे निकाल लिए। इस दौरान पुलिस अफसर व जवान वीवीआईपी ड्यूटी में व्यस्त रहे और पॉकेटमारों पर उनकी भी नजर नहीं गई, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग जेबकतरों के शिकार हो गए।

 

जीआरपी ने नहीं लिखी रिपोर्ट

 

 

Jagdalpur breaking news : रफ्तार का कहर, कार और ट्रैक्टर में टक्कर होने से चार लोगों की मौत

 

रेलवे स्टेशन में भीड़ में पॉकेटमारी के शिकार नेहरू नगर निवासी उमेश चंद्र शुक्ला शिकायत लेकर जीआरपी थाना पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पर्स चोरी होने की शिकायत की। लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनका केस दर्ज नहीं किया और गुमशुदगी कीशिकायत करने के लिए कहा और पॉकेटमार के पकड़े जाने पर उन्हें सूचना देने की बात कही। इधर, परेशान उमेश चंद्र शुक्ला पर्स गुम होने की शिकायत कर वापस लौट गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU