2022: phutapaath कड़ी धूप, बारिश से बचने JAGDALPUR प्रशासन करे कोई उपाय

phutapaath

phutapaath गुमटी या लोहे का दुकान की व्यवस्था होनी चाहिए

phutapaath जगदलपुर। मोची सड़क किनारे phutapaath पर बैठकर कड़ी धूप बारिश और ठंड में भी अपना परिवार पालने के लिए कड़ा परिश्रम करते हैं!

पिछले 5 दशकों से लगातार गोल बाजार और विवेकानंद स्कूल के सामने मोची का काम कर अपना परिवार पालने वाले लोगों के प्रति शासन और प्रशासन के द्वारा हमेशा से ही सौतेला व्यवहार किया गया है !

phutapaath सड़क किनारे झिल्ली बांधकर जमीन में बैठ कर अपने परिवार का पालनपोषण करने के लिए कड़ा परिश्रम करने वाले इन लोगों को जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के द्वारा प्रतिदिन देखा जाता है पर जनप्रतिनिधियों और उच्च अधिकारियों के द्वारा मोची का काम करने वाले लोगों के लिए कोई भी ऐसी योजना नहीं बनाई जाती है !

जिनसे इनको कोई गुमटी या लोहे का दुकान जैसा कोई बक्सा जिसमे बैठ कर ये काम करे और धूप बारिश ठंड के मौसम में इन्हे परेशानी नहीं हो और जिसमे ये अपना सामान भी सुरक्षित रख सके पर कई वर्षो से देखा जा रहा है !

phutapaath
phutapaath गुमटी या लोहे का दुकान की व्यवस्था होनी चाहिए

phutapaath दूसरे राज्य से आए लोगों को जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के द्वारा गुमटी और दुकान जैसा लोहे का बॉक्स दिया जा रहा है कई बार देखा गया  गैर राज्यों से आए लोगो पर अपराधी मामले होते है जिसके कारण वे लोग अपने राज्यों को छोड़ कर बस्तर आ जाते है !

ALSO READ : 2022 HINDU हिन्दू समाज द्वारा जगदलपुर नगर बन्द का challenge

यह कोई अपराध होने पर अपने राज्यो में चले जाते है पर 5 दशक से सड़क पर जमीन में बैठ कर काम करने वालों पर भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी जल्द से जल्द गुमटी या दुकान दिलाकर मोची भाईयो को होने वाली परेशानी से मुक्त कराए और इस बात का प्रमाण दे !

phutapaath जनप्रतिनिधि और अधिकारी गैर राज्यो से आए लोगों को ही नहीं स्थानीय लोगो को भी गुमटी और दुकान नुमा लोहे का बॉक्स दे कर अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को पूरा कर स्थानीय लोगो को उनका हक दिलाए अखिल भारतीय परिसंघ अपने स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से निवेदन करता है कि जल्द से जल्द इन लोगों को गुमटी या लोहे का बॉक्स जैसा दुकान दिलाने की योजना बनाएं।

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/103834/glory-of-generic-drugs-in-up-glory-of-generic-drugs-in-up-and-fear-among-doctors-know-the-reason-behind-this/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU