You are currently viewing Skti News update : CM बघेल ने हुंकार भरते हुए कहा कि मोदी सरकार कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के ऊपर आरोप लगाकर कर रही गुमराह
Skti News update : CM बघेल ने हुंकार भरते हुए कहा कि मोदी सरकार कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के ऊपर आरोप लगाकर कर रही गुमराह

Skti News update : CM बघेल ने हुंकार भरते हुए कहा कि मोदी सरकार कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के ऊपर आरोप लगाकर कर रही गुमराह

  ईडी कार्यालय रायपुर में जोरदार प्रदर्शन

Skti News update :  सक्ती। ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर के नेतृत्व में सैकड़ो साथियों के साथ ईडी कार्यालय रायपुर में जोरदार प्रदर्शन में शामिल हुआ।

आज ईडी के कार्यालय का घेराव करने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे प्रदेश भर से हजारों की संख्या में चलकर ईडी कार्यालय पहुंचे ।

कांग्रेसियो द्वारा ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदेश के मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को हुंकार भरते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी, अमित शाह हमारे राष्ट्रीय नेता के ऊपर आरोप लगाकर गुमराह कर रही है।

also read : Jagdalpur News : शिविरों के माध्यम से सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र कार्य में लाए प्रगति : कमिश्नर 

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी की परिवार शहादत दी है भारत रत्न के परिवार पर ईडी की कार्यवाही समझ से परे है, कांग्रेस पार्टी ने लोगो की मदद करते आ रही है जनसेवा में मदद करना क्या गुनाह है ।

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस की कार्यकर्ता सड़को में निकलकर प्रदर्शन करेंगे।जरूरत पड़ी तो दिल्ली भी जाएंगे। संबोधन में मंत्री अमरजीत भगत, शिव डहरिया धनेंद्र साहू, रामगोपाल अग्रवाल प्रदर्शन में चौलेश्वर चन्द्राकर ,चुन्नी लाल साहू, ओम श्रीवास , केजू राम, मनीष वर्मा, खुलन सोनवानी, महेश्वर टंडन, भावेश बघेल,भारी संख्या में विद्यायक गण शामिल हुए।

also read : https://jandhara24.com/news/107254/baba-bhoramdev-who-sits-in-the-captivating-valley/

Leave a Reply