Performance of Semaria players: राज्य स्तरीय कराटे में सेमरिया के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन

राज्य स्तरीय कराटे में सेमरिया के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन

 पूनम साहू गोल्ड, नेतराम सिल्वर, काव्य-दीपांशु-हिमांशी ने जीता ब्रांच मैडल

रायपुर। रायपुर विधानसभा सेमरिया के खिलाडिय़ों ने राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लिया। रेन सीन कान कराटे फेडरेशन ने खेलो छत्तीसगढ़ रूरल यूथ कराटे गेम का आयोजन बिलासपुर के चकरभाठा वाशु मंगलम भवन में किया।

प्रतियोगिता में रायपुर के अलावा मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा अन्य सभी जिले के खिलाड़ी 200 से अधिक खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। श्री राम कराटे मार्शल आर्ट की नन्ही खिलाड़ी पूनम साहू गोल्ड मेडल हासिल कर प्रथम स्थान पर रहीं। नेतराम साहू सिल्वर मेडल के साथ द्वितीय स्थान पर और काव्य वैष्णव, दीपांशु साहू, हिमांशी साहू ने तृतीय स्थान ब्रांच मेडल जीता।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी छात्राओं दामिनी साहू, अंजली साहू, गौरी साहू, खुशबू साहू, तृप्ति साहू, रागिनी साहू, नीतू कुर्रे का भी अच्छा प्रयास रहा। कोच नेमश साहू ने सभी खिलाडिय़ों का प्रतिनिधित्व किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटने के बाद सभी खिलाडिय़ों का छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना द्वारा सम्मान किया जाएगा। इस दौरान छत्तीसगढ़ कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष रमाकांत एस मिश्र, कैलाश ठाकुर जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता हरिशंकर वर्मा नगर पंचायत सरगांव अध्यक्ष परमानंद साहू, पंकज वर्मा, मनीष साहू पोषण यादव, रिंकू सिंह ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Related News

Related News