Put भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पेवर ब्लॉक

Put दल्ली राजहरा – नगर सौंदर्यीकरण के तहत दल्ली राजहरा के कई प्रमुख सड़कों को सुंदर और Put स्वच्छ बनाने के लिए सड़कों के दोनों ओर पेवर ब्लॉक बनाने का काम तेजी से चल रहा है !
Put नगर पालिका द्वारा सड़कों के दोनों किनारे इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक लगाने का काम में अब गड़बड़ी और अनियमितता की जाने की शिकायत मिलने लगी है !
Put पेवर ब्लॉक को सही तरीके से नहीं लगाने के वजह से कई जगहों पर सीमेंट उखड़ने लगे हैं सड़क के किनारे पानी भरने लगा है सड़कों की हालत पहले से भी ज्यादा खराब होती जा रही है!
Put इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार बीते कई महीनों से दल्ली राजहरा के कई अंदरूनी प्रमुख सड़कों के किनारे पेवर ब्लॉक लगाने के लिए 11 लाख रुपए का ठेका निजी ठेकेदारों को दिया गया है !
Put जिसके तहत पण्डर दल्ली डीएवी स्कूल से लेकर दास पान ठेला स्टेडियम चौक तक सड़कों के किनारे पेवर ब्लॉक लगाने का काम हो रहा है लेकिन बारिश गिरने के बाद ठेकेदार द्वारा किए गए निर्माण कार्य की पोल खुलने लगी है !
पेवर ब्लॉक को डामर सड़क से जोड़ने के लिए लगाया गया सीमेंट पूरी तरह से उखड़ गया है कई जगहों पर वाहन चलने से पेवर ब्लॉक पूरी तरह से दब गया है !
जिसकी वजह से सड़कों के किनारे गड्ढे हो गए हैं और उसमें बारिश का पानी जमा होने लगा है इस बारे में स्थानीय वार्ड के लोगों का कहना है कि पेवर ब्लॉक लगाने के काम में शुरू से ही गड़बड़ी हो रही है !
पेवर ब्लॉक लगाने के गड्ढा खोदकर पहले पेट भरने का काम भी ठीक से नहीं हुआ था पेवर ब्लॉक को आपस में जोड़ने के लिए घटिया मसाला लगाया गया है इस तरह सभी कम बेहद गड़बड़ी करके किया गया था!
जिसके कारण बारिश होते ही निर्माण कार्य की पोल खुल रही है लोगों का कहना है कि नगरपालिका के सभी काम में गढ़वी घोटाले होते रहना आम बात हो गई है उसी तरह पेवर ब्लॉक लगाने के काम में भी ठेकेदार और नगरपालिका के अधिकारियों के बीच मिलीभगत होने की आशंका है !
also read : 1 July ,NVS Recruitment 2022 : देशभर के नवोदय विद्यालय में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू..
कमीशन खाने के कारण निर्माण कार्य तरीके से करते हुए ज्यादा मुनाफा कमाने की कोशिश रहती है जिसका असर निर्माण कार्य पर पड़ता है यही वजह है पेवर ब्लॉक सड़क भी गड़बड़ी घोटाले का शिकार हो गया है लोगों ने बताया डीएवी स्कूल से दास पान ठेला के बीच घटिया तरीके से पेवर ब्लॉक लगाने से पूरे सड़क में जगह-जगह पानी भर गया है!
पेवर ब्लॉक को उखाड़ने लगे हैं 11 लाख की लागत से बनने वाला पेवर ब्लॉक सड़क अनियमितता और घोटाले की भेंट चढ़ गया है निर्माण कार्य में गड़बड़ी को लेकर ठेकेदार के खिलाफ शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं होना संदेह पैदा करता है
वहीं दूसरी तरफ दूसरे के लाइसेंस में लेकर भाजपा के युवा मोर्चा पूर्व जिला महामंत्री पेवर ब्लॉक का कार्य कर रहे हैं जिसमें उनके द्वारा सरकार के पैसों को चूना लगाया जा रहा है !
और कांग्रेश के नगर पालिका अध्यक्ष को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है जिसमें 11 लाख की लागत से पेवर ब्लॉक की बलि चढ़ा दी गई है शासन के पैसे का दुरुपयोग किया गया है !
अब देखना यह है कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी किस तरह इस पेवर ब्लॉक के कार्य में जांच करते हैं या जांच करने के नाम से खानापूर्ति करते हैं !
इसी विषय में मुख्य नगरपालिका अधिकारी से पूछा गया तो उनके द्वारा कहा गया कि मुझे अभी 2 दिन हुए हैं राजहरा ज्वाइन किये हुए मुझे किसी प्रकार की जानकारी नहीं है !