You are currently viewing Patients in ICU आईसीयू में मरीज के चेहरे पर चींटियों का मामला : दुर्ग सीएमएचओ ने की कारवाही के नाम पर ही खानापूर्ति, Watch Video
Patients in ICU आईसीयू में मरीज के चेहरे पर चींटियों का मामला : दुर्ग सीएमएचओ ने की कारवाही के नाम पर ही खानापूर्ति

Patients in ICU आईसीयू में मरीज के चेहरे पर चींटियों का मामला : दुर्ग सीएमएचओ ने की कारवाही के नाम पर ही खानापूर्ति, Watch Video

रमेश गुप्ता

Patients in ICU  आईसीयू में मरीज के चेहरे पर चींटियों का मामला 

Patients in ICU  भिलाई। चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल के आईसीयू में मरीज के चेहरे पर चींटियां चढ़ने के मामले में कार्रवाई के नाम पर सीएमएचओ ने खानापूर्ति की है। इस मामले में जहां गलती पूरे हॉस्पिटल प्रबंधन की है वहीं कार्रवाई केवल चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ पर कर दी गई।

https://jandhara24.com/news/118134/ind-vs-sa-1st-t20-live-score-african-batsman-out-for-9-runs-in-front-of-arshdeep-chahars-stormy-bowling/

Patients in ICU इस प्रकार की कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आखिर सीएमएचओ की ऐसी क्या मजबूरी है जिसके कारण उन्हें केवल डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ की गलती दिख रही है और अस्पताल प्रबंधन सही।

Patients in ICU बता दें चंदुलाल चंद्राकर हॉस्पिटल के आईसीयू की एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें दिख रहा है कि एक मरीज के चेहरे पर पट्टी बंधी हुई है और उस पर चींटियां रेंग रही हैं। यह तस्वीर दुर्ग के सुभाष नगर निवासी रामा साहू (69) की है जिसे पेट में दर्द, बुखार, उल्टी और खांसी की शिकायत होने पर 29 सितंबर को भर्ती कराया गया था।

Patients in ICU 29 सितंबर को परिजन मरीज को देखने पहुंचे देखा कि रामा साहू के चेहरे पर सांस लेने वाली नली के पास कई चींटियां रेग रही है। परिजनों ने इसकी वीडियो बनाया और फोटो भी ली जिसे बाद में वायरल भी किया गया।

Patients in ICU इस मामले में परिजनों ने शिकायत भी की। चंदुलाल अस्पताल प्रबंधन ने इसे दबाने का प्रयास भी किया। हालांकि फोटो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा और सीएमएचओ डॉ जेपी मेश्राम ने जांच दल गठित किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के नोडल अधिकारी डॉ. आरके खंडेलवाल के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मामले की जांच की। जांच रिपोर्ट आने के बाद सीएमएचओ डॉ. हिमांशु चंद्राकर (BAMS) के साथ-साथ निर्सिंग स्टॉफ एलिन राम, अटेंडेंट मान सिंह यादव और युगल किशोर वर्मा को नौकरी से निकालने का निर्देश दिया और चंदुलाल अस्पताल प्रबंधन ने उसे नौकरी से निकाल दिया।

Patients in ICU अस्पताल प्रबंधन पर कोई कार्रवाई नहीं

Navyuva Jagran Social नवयुवा जागरण समाज सेवी समिति ने लिया अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प

इस पूरे मामले में सीएमएचओ ने अस्पताल प्रबंधन को क्लीन चिट दे दी जबकि इस मामले को दबाने का प्रयास किया गया। आईसीयू में मरीज की पूरी जिम्मेदारी डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ की होती है और यह पूरा अस्पताल के सिस्टम पर काम करता है।

ऐसे में सीएमएचओ को चंदुलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल प्रबंधन की गलती नहीं दिखना कई प्रकार के सवाल खडे़ कर रहा है। बताया जा रहा है कि बड़े कांग्रेस नेताओं का हाथ होने के कारण प्रशासन अस्पताल पर सीधी कार्रवाई से बच रहा है और खानापूर्ति के लिए डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ की जिम्मेदारी तय कर दी गई।

Leave a Reply