Pathalgaon Latest News : ट्रैक्टर चालकों का शहर में आतंक जारी, बड़ी घटना को दे गया अंजाम , यातायात व्यवस्था चरमराई, आइये पढ़े पूरी खबर

Pathalgaon Latest News :

दिपेश रोहिला

 

Pathalgaon Latest News : नाबालिग होने की स्थिति में इनके नाम बकायदा हटा कर लाइसेंस वाले को कर दिया जाता है पेश 

Pathalgaon Latest News : पत्थलगांव ।  पत्थलगांव क्षेत्र अंतर्गत तेज वाहनों की चपेट में आने से मौत का कहर जारी है आए दिनों लोग वाहनों की चपेट में आकर मौत के घाट उतर रहे है। बीते 4 दिनों के भीतर वाहन दुर्घटना के 2 मामले सामने आ चुके है,6जून गुरुवार की शाम किलकिला समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बिजली ऑपरेटर की मौत हो होने के बाद वहीं 7 जून शुक्रवार की शाम पत्थलगांव के ग्राम इला चौक के पास खड़े युवक युवतियों पर ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दी।जिससे एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई एवं युवती घायल हो गई।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किलकिला मार्ग को अवरुद्ध कर दिया,सड़क जाम होने के बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइए दी एवं तत्काल सहायता राशि प्रदान कर जाम खुलवाया।
Pathalgaon Latest News :  मिली जानकारी के मुताबिक साहिल बेक पिता कमिल बेक उम्र 19 वर्ष निवासी बटुराकछार जो मोटरसाइकिल में अपने महिला साथी के साथ पत्थलगांव अपने परिजन के घर आया हुआ था। करीब शाम 7:30 बजे घर वापसी के दौरान इला गेट पर पहुंचे औऱ समान लेकर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी अचानक किलकिला की ओर से आ रहा ट्रैक्टर चालक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सड़क किनारे खड़े उन दोनों को ठोकर मार दी। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई वहीं साथी महिला घायल हो गई। घटना के बाद परिजनों के द्वारा उन्हें पत्थलगांव के सिविल अस्पताल लाया गया जहां घायल युवती का इलाज जारी है एवं मृतक का पोस्टमार्टम करवा पत्थलगांव पुलिस ने विवेचना में लिया।

शहर की यातायात व्यवस्था हुई लचर

Pathalgaon Latest News : वहीं शहर अंदर नौसिखिए और नाबालिग युवकों द्वारा दो या तीन के बजाय चार और पांच सवारी बैठकर फर्राटे से वाहन चलाना आम बात हो चुकी है,इन युवकों के परिजन दोपहिया और चारपहिया वाहनों को हाथ में थमाने से जरा भी नहीं कतरा रहे।युवक बुलेट वाहनों में साइलेंसर बदलकर पटाखे की तरह आवाज निकाले जाने से शहर में भय का माहौल बना हुआ है जिससे नियमपूर्वक दोपहिया वाहन चला रहे चालक अनियंत्रित होने पर अधिकांश चीट पुट दुर्घटना का शिकार होते है एवं शाम होते ही सड़कों के किनारे दोपहिया वाहनों का जमावड़ा लगना,सुबह से शाम बैंकों के सामने पार्किंग ना होने से सड़कों पर वाहन खड़ी होना,सड़कों से सटाकर अनेकों व्यंजनों के ठेले लगना और सैंकड़ों की संख्या में भिड़ होना, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सामने होर्डिंग बैनर लगा होना,भारी भरकम ट्रकों से समानों की लोडिंग अनलोडिंग होना आदि कारणों के सड़क संकरी होने पर आम लोगों को चलने में भारी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है जिससे एक बड़े दुर्घटना की संभावना बनी हुई है, एवं लगातार लंबे जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।
इतना ही नहीं जाम लगे होने पर एंबुलेंस चालक को भी सड़कों पर कछुआ की भांति गुजरना पड़ा है।इसी तरह प्रतिदिन शहर के तीनों मुख्य मार्गों में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई देखी जा सकती है।वहीं प्रशासन द्वारा आए दिनों लोगों को समझाइश दिए जाने के बावजूद यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होती हुई नहीं दिखाई पड़ रही है।लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा कड़े रुख अपनाने पर ही शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार हो सकता है अन्यथा किसी एक बड़े दुर्घटना होने से नहीं नकारा जा सकता।

नाबालिग ट्रैक्टर चालकों से दहशत में आम–जन

 

 Indoor Stadium Bhatapara : गुस्से में है कईहा तालाब, हरी झंडी की प्रतीक्षा में इनडोर स्टेडियम

नाबालिग ट्रेक्टर चालक मकान निर्माण में लगने वाले सामग्री ईंट,बालू,गिट्टी,मुरुम लोड कर फर्राटे से चलाते देखा जाना आम बात हो चुकी है। इन नाबालिग चालकों के पास लाइसेंस नहीं होने के बाद भी वाहन स्वामियों को किसी प्रकार का भय भी नही रहता है क्योकि सांठगांठ कर किसी दुर्घटना के पश्चात नाबालिग होने की स्थिति में इनके नाम बकायदा हटा कर लाइसेंस वाले को पेश कर दिया जाता है। वाहन मालिकों को सौ–दो सौ रुपए प्रतिदिन की दर से चालक मिलने से ऐसे नाबालिक के हाथों में स्टेरिंग थमा दिया जाता है। जिन्हें किसी प्रकार का कोई अनुभव नहीं होता मगर वाहन स्वामी सिर्फ अपने मुनाफे को ध्यान देते हुए ऐसे युवको के भविष्य को दांव पर लगाने से जरा भी नहीं चूक रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU