Pathalgaon latest news : पत्थलगांव में हल्की बारिश से चौंक के समीप सड़क पर बन रहे जानलेवा गड्ढे

Pathalgaon latest news :

Pathalgaon latest news : क्या शहर में कई जगहों पर नालियां चढ़ गई भ्रष्टाचार की भेंट?

बारिश के पानी का निकासी न होना लोगों के लिए बना आफत

जनपद पंचायत परिसर में भरा लबालब पानी

 

Pathalgaon latest news : पत्थलगांव । बीते दिनों लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान हो रहे थे अब वहीं नवतपा जैसी भीषण गर्मी के बाद मौसम का मिजाज बदल चुका है। आज शनिवार को कुछ घंटे रुक रुक कर हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है। मगर शहर के मूलभूत सुविधा की बात करें तो यहां चौंक के समीप सड़क की दयनीय स्थिति देखने को मिल रही है, यहां सड़कों पर बने तालाबनुमा गड्ढों से आमजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,बारिश होने पर इन गड्ढों में जलजमाव से राह चालकों को फूंक फूंक कर कदम बढ़ाने को मजबूर होना पड़ रहा है,वहीं अब स्कूलों का प्रवेश भी शुरू हो चुका है ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों को पैदल गुजरना काफी कष्टदायक साबित होगा। उक्त जगह पर बने गड्ढों को देखकर यह कहना लाजमी है कि कब कोई अनहोनी घटना घटित हो जाए इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता,वहीं शहर में सड़कों किनारे बारिश के पानी निकासी की उचित व्यवस्था ना होना भी लोगों के लिए आफत बना हुआ है।

Pathalgaon latest news :  हल्की बारिश से ही जनपद पंचायत परिसर में भरा लबालब पानी

 

पत्थलगांव के जनपद पंचायत परिसर में बीते कई वर्षों से जलभराव की स्थिति निर्मित होती है,बारिश के शुरुआती दौर में ही यहां जल एकत्र होने से उक्त रास्ते से पैदल आने जाने वाले लोगों का चलना दुभर हो गया है इस ओर संबंधित विभाग द्वारा किसी तरह की पहल नहीं किए जाने से कर्मचारी इस परिसर में लबालब भरे पानी से गुजरने को मजबूर हैं।

 

Pathalgaon latest news :  क्या शहर में कई जगहों पर नालियां चढ़ गई भ्रष्टाचार की भेंट?

 

Pathalgaon latest news :  आपको बता दें कि शहरी क्षेत्र में अधिकांश जगहों की नाली पट जाने के कारण जल की निकासी नहीं होती जिससे जलजमाव की समस्या बनी होती है। लोगों का कहना है कि सड़कों के दोनों ओर बरसात के दिनों में कीचड़ होता है,पानी निकासी के लिए अधिकांश जगहों की नालियां पट चुकी है। प्रत्येक वर्ष शहर के विकास कार्यों में लगने वाले लाखों रुपयों की बर्बादी का एक उदाहरण यह भी है कि सड़कों किनारे नालियां तो बनाई गई लेकिन अब इन नालियों में मिट्टी जमा होने से जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हो रही। जिससे बारिश के जल की निकासी ना होने से यहां सड़कों किनारे जलजमाव का नजारा देखने को मिल रहा है।

Jagdalpur latest news :  डेंगू के रोकथाम के लिए हमे स्वयं जागरूक होना पड़ेगा : दीप्ति पांडे

पत्थलगांव नगर पंचायत सीएमओ से बात किए जाने पर होने कहा कि बंद पड़ी नालियों के साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है,जिससे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो सके,लोगों को शासन के प्रति सहयोग की अपील करते हुए नालियों में मिट्टी ना पाटे जाने की समझाइस दी जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU