Pathalgaon Crime Latest News : असली नोट की जगह 5 गुना नकली नोट खपाने की फिराक में चढ़ गया पुलिस के हत्थे, आइये पढ़े पूरी खबर

Pathalgaon Crime Latest News :

Pathalgaon Crime Latest News :   चारचक्का में मिले 500 के नकली नोट

 

Pathalgaon Crime Latest News :  अभियुक्त के विरूद्ध धारा 489(बी), 489 (सी), 120(बी) का अपराध पंजीबद्ध

 

Pathalgaon Crime Latest News :  पत्थलगांव । जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को कल शनिवार मुकबीर से सूचना मिली कि बागबहार क्षेत्र के चिकनीपानी स्थित भरारी नाला के पास एक सफेद कलर की आल्टो कार क्र. सीजी16सीएम9300 में सवार सम्पत कुमार टोप्पो एवं उसके एक अन्य साथी द्वारा ओड़िसा से आये व्यक्तियों से नकली नोट प्राप्त कर असली के रूप में उपयोग करने एवं खपाने की फिराक में हैं।

इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा तत्काल थाना प्रभारी बागबहार सरोज टोप्पो के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मौके के लिये रवाना किया गया, टीम द्वारा भरारी नाला के पास जाकर आल्टो कार क्र. सीजी16सीएम9300 की घेराबंदी की जा रही थी, इसी दौरान कार में सवार 3 व्यक्ति पुलिस के आने की भनक पाकर मौके से जंगल की ओर भाग गये, एक व्यक्ति कार की सीट पर बैठा मिला पूछने पर अपना नाम सम्पत कुमार टोप्पो/ निवासी कोरिमा थाना अंबिकापुर का होना बताया,पुलिस टीम द्वारा उससे जाली नोट रखने के संबंध में पूछताछ करने के उपरांत गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर ड्राईवर सीट के पीछे रखे बैग को खोलकर देखने पर 500-500 के नकली नोट कुल 150 नग 75 हजार रू. नकली नोट के साथ 500-500 के असली नोट 98 नग 49 हजार नगद एवं 4 बंडल नोट साईज का सफेद कागज मिलने पर जप्त करते हुये सम्पत कुमार टोप्पो को अभिरक्षा में लिया गया।

 

Pathalgaon Crime Latest News : उक्त नकली नोट रखने के संबंध में सम्पत कुमार टोप्पो से पूछताछ करने पर बताया कि उसके फरार साथी के बतायेनुसार असली नोट के बदले 5 गुना नकली नोट ओड़िसा का एक पार्टी देगा, यदि नकली नोट का व्यवसाय करना है तो पैसा का व्यवस्था करो, ऐसा उसके साथी के कहने पर वह 50 हजार रू. की व्यवस्था कर दिनांक 29जून को अपने साथी के साथ कार में सवार होकर भरारी नाला के पास आया था, जहाॅं ओड़िसा की पार्टी द्वारा दूसरे दिन आने के लिए कहने पर दिनांक 30जून को अपने साथी के साथ पहुंचा था,जहाॅं पहले से ओड़िसा के व्यक्ति आये और सैम्पल दिखाने के बाद 500-500 रू. के नकली नोट 150 नग कुल 75 हजार रू. दिये, जिसे वह कार में पीछे तरफ रखा था, इसी दौरान वे पुलिस को देखकर भाग गये।अभियुक्त सम्पत कुमार टोप्पो उम्र उम्र 24 साल निवासी कोरिमा थाना अंबिकापुर जिला सरगुजा का कृत्य उक्त धारा सदर का अपराध पाये जाने पर उसे दिनांक रविवार 30जून को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज गया है। प्रकरण के फरार आरोपीगणों की पता तलाश जारी है।

 

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक सरोज टोप्पो, स.उ.नि. नारायण प्रसाद साहू, प्र.आ सुखदेव सिदार, आर. सुरेश एक्का,आर. आलोक मिंज,आर. राजेन्द्र रात्रे एवं अन्य स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा है।

 

Qloof Ape : क्यूलोफ गैर मान्यता प्राप्त एप, ना करें आगे लेनदेन, ठगी से बचने के लिए पुलिस ने किया आगाह 

नकली नोट का व्यवसाय करने वाले गैंग के सदस्य सम्पत कुमार टोप्पो को गिरफ्तार किया गया है,पूछताछ में उसके द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया है,फरार आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु स्पेशल टीम को लगाया है – पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU