You are currently viewing Parliament : संसद में नहीं खत्म हो रहा गतिरोध , विपक्षी हंगामे के कारण फिर एक बार लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
Parliament : संसद में नहीं खत्म हो रहा गतिरोध , विपक्षी हंगामे के कारण फिर एक बार लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

Parliament : संसद में नहीं खत्म हो रहा गतिरोध , विपक्षी हंगामे के कारण फिर एक बार लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

Parliament विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

 

Parliament नयी दिल्ली !  लोकसभा में अडानी मामले में संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।


Parliament पीठासीन अधिकारी रमा देवी ने एक बार स्थगन के बाद चार बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू की विपक्ष के सदस्य हाथों तख़्तियाँ लेकर आसन के समक्ष आकार नारेबाजी करने लगे। विपक्षी सदस्यों ने जेपीसी की मांग को लेकर जमकर नारेबाज़ी की।


Parliament पीठासीन अधिकारी ने हंगामे के बीच ज़रूरी काग़ज़ात पटल पर रखवाए गए और सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।


 इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू की विपक्षी सदस्य हंगामा करते हुए आसान की ओर बढ़े। अध्यक्ष ने कहा कि वह सदन को गरिमापूर्ण ढंग से चलाना चाहते है और तत्काल सदन की कार्यवाही चार बजे तक स्थगित कर दी।


सदन में विपक्षी सदस्य काले कपड़े पहनकर आये थे। इस दौरान विपक्षी सदस्यों की तरफ से आसन की ओर कुछ कागज फेंके गए।

Leave a Reply