Parenting Tips : कॉलेज शुरू कर रहा आपका बेटा, माता-पिता जरूर सिखा दें 5 बाते…बुरी संगत से रहेंगे कोसो दूर
Parenting Tips : शिक्षा के बिना व्यक्ति और शिक्षित समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है. इसलिए जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व होता है. बता दें कि, स्कूल किसी भी बच्चे के लिए पहली सीढ़ी की तरह होता है, जहां वह जीवन के पथ पर आगे बढ़ने का मार्ग बनाते हैं.

https://jandhara24.com/news/160928/jobs-for-10th-12th-pass/
Parenting Tips : लेकिन जब अगला कदम कॉलेज की ओर पड़ता है, तो उन्हें और अधिक जागरूक होने की जरूरत होती है. इसके लिए बेहतर है कि पैरेंट्स अपने लाडले को कुछ अच्छी बातों की जरूर सीख दें, ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके.
कॉन्फिडेंस लेवल : किसी भी काम को शुरू करने के लिए कॉन्फिडेंस लेवल हाई होना बेहद जरूरी होता है. इसी तरह कॉलेज जा रहे बच्चे में भी पहले दिन से ही कॉन्फिडेंट रहना जरूरी है. ऐसे में पैरेंट्स बच्चों को सिखाएं कि वह किसी भी स्थिति में अपने कॉन्फिडेंस को न खोएं.
हालांकि इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप घमंड में रहें. कॉन्फिडेंस होने का मतलब है कि आप सभी काम दृणतापूर्ण करें. यदि कोई भी छात्र आपको कुछ गलत करने को कहे तो उसे बिना डरे मना कर दें.
दोस्तों के साथ तालमेल : कॉलेज शुरू होने पर सैकड़ों नए छात्र आपसे मुखातिब होते हैं. ऐसे में जरूरी है कि सभी से बेहतर तालमेल रखें. यदि कोई ऐसा छात्र है जो कॉलेज से ज्यादा बाहर की चीजों से मतलब रखता है तो ऐसे लोगों से दूरी बनाने में ही भलाई होगी. क्लास में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से बात करने का ढंग अच्छा होना चाहिए.
क्लास को टाइम : कॉलेज जाने वाले बेटे को ध्यान देना होगा कि उसे क्लास में हर हाल में उपस्थित रहना है. क्योंकि कॉलेज आने का यही मकसद होता है. क्लास प्रोफेसर द्वारा बताई जाने वाली बातें ध्यान से सुनें. कोई भी लेक्चर बंक ना करें. क्योंकि कई बार गलत संगत में फंसकर बच्चे क्लास बंक करना शुरू कर देते हैं. लेकिन ऐसा करना गलत है.

भाषा शैली : कॉलेज जाने वाले बच्चे को पैरेंट्स वाणी पर संयम रखना जरूर सिखाएं. कॉलेज में किसी से भी बात करते समय अपनी बोली-भाषा का ख्याल रखें. किसी भी छात्र-छात्राओं और शिक्षक से भूलकर भी ऐसी बात ना करें, जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे. किसी से भी धर्म, वर्ग अथवा राज्य के खिलाफ बातें करने से बचें.
अपने काम पर फोकस : पैरेंट्स बच्चे को अपने काम पर फोकस करना जरूर सिखाएं. कॉलेज जाने का मकसद शिक्षा ग्रहण करते हुए सफलता पाना है. इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि यहां से ग्रहण की गई शिक्षा ही जीवन भर काम आएगी.