Panic among fake teachers जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती के कार्यवाही से फर्जी शिक्षकों में दहशत मचा हड़कंप

Panic among fake teachers

Panic among fake teachers संतोष कुमार कश्यप शिक्षक प्राथमिक शाला गुडरुकला निलंबित

Panic among fake teachers
Panic among fake teachers जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती के कार्यवाही से फर्जी शिक्षकों में दहशत मचा हड़कंप

Panic among fake teachers सक्ती/ जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी एल खरे को शिकायत प्राप्त हुआ था जिसमें संतोष कुमार कश्यप पिता सम्मेलाल कश्यप,प्राथमिक शाला गुडरूकला, विकास खण्ड़ जैजैपुर में पदस्थ शिक्षक के द्वारा शिक्षा कर्मी वर्ग 03 भर्ती के समय फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर शिक्षा कर्मी वर्ग 03 की नौकरी हासिल करने की शिकायत की गई है।

https://jandhara24.com/news/102083/international-yoga-day-many-celebrities-including-home-minister-sahu-mp-saroj-pandey-did-yoga-gave-these-messages/

उक्त शिकायत के संबंध में कार्यालयीन पत्र कमांक /1735/गो.शि./2022-23 सक्ती द्वारा प्राचार्य, शास. उमावि.पिरदा वि.ख.मालखरौदा को जांच कर अभिमत सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने पत्र जारी किया गया था जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है।

Panic among fake teachers जिसमें उक्त अनुभव प्रमाण पत्र की सत्यता सिद्ध करने के लिये तत्कालीन समय के उपस्थिति पंजी/ शाला विकास समिति के प्रस्ताव पंजी / शिक्षक रखने संबंधी शासन का आदेश / नियुक्ति प्रस्ताव, नियुक्ति आदेश एवं अन्य दस्तावेज को मंगाकर पुष्टि करने के हेतु अभिमत दिया गया था.

Panic among fake teachers प्राप्त अभिमत के आधार पर कार्यालयीन पत्र के द्वारा संतोष कुमार कश्यप, (सहा.शि.एल.बी.) जनपद प्राथमिक शाला गुडरूकला, दि.ख. जैजैपुर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था श्री कश्यप द्वारा प्रस्तुत कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब प्राप्त हुआ है  संतोष कुमार कश्यप (सहा.शि.एल.बी.) जनपद प्राथमिक शाला गुडरूकला, वि.ख.जैजैपुर, जिला सक्ती द्वारा प्रस्तुत कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब संतोषप्रद नहीं होने के आधार पर छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम (9) के निहित प्रावधानों के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है !

फर्जी शिक्षकों का जैजैपुर विकास खण्ड में अंबार

आपको बता दे कि जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती श्री बी एल खरे ने शिकायत के आधार पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है जिसमे फर्जी शिक्षकों में हड़कम मचा हुआ है और अपने साक्ष्य को छुपाने में माहिर साबित हो रहे है कुछ ऐसे शिक्षकों है जिन्होंने नेताओ की दम पर उछल रहे है और खुलेआम बोलते फिरते रहते देखे जा सकते है !

अब लगातार कार्यवाही की डर फर्जी शिक्षकों को सताए लगे है बताया जा रहा है कि 2005 की नियुक्ति में ज्यादा ही फर्जी नियुक्ति होने का प्रकाश में आया हुआ है शिकायत कर्ताओं के आधार पर शिक्षा विभाग जाच कर रहे है और सही पाए जाने पर कार्यवाही भी किया जा रहा है बर हाल जो भी हो फर्जी शिक्षकों में हड़कम मचा हुआ है !

https://jandhara24.com/news/102083/international-yoga-day-many-celebrities-including-home-minister-sahu-mp-saroj-pandey-did-yoga-gave-these-messages/

वर्जन
शिकायतों के आधार पर लगातार जांच करवाया जा रहा है और संतोष जनक जवाब नही मिलने पर कार्यवाही किया जा रहा है

 बी एल खरे
जिला शिक्षा अधिकारी
सक्ती

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU