Convocation Ceremony : दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुटा पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय

Convocation Ceremony :

Convocation Ceremony :  दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुटा पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय

Convocation Ceremony :  बिलासपुर। पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय का षष्टम दीक्षा समारोह अनुपम होगा। महाविद्यालय परिवार इसकी तैयारी में जुट गया है। शोध समिति की रिपोर्ट की प्रतिक्षा है। समारोह में चार प्रमुख विभूतियों को मानद उपाधि से विभूषित किया जाएगा। मंच पर 100 से अधिक मेधावी स्वर्ण से सम्मानित होंगे। छत्तीसगढ़ का एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय में छह जुलाई को दीक्षा समारोह प्रस्तावित है। कार्यपरिषद ने इस पर मुहर भी लगा दिया है। अतिथियों के नाम सहित अन्य जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।

Convocation Ceremony :   मिली जानकारी के अनुसार यह समारोह अब तक का सबसे खास होगा। कुलपति डा. बंश गोपाल सिंह के दिशा निर्देश में कामकाज जारी है। समारोह में अतिथियों के रूप में राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिचंदन विश्वभूषण, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव सहित बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला सहित कई अन्य अतिथि होंगे। दीक्षा समारोह के मुख्य अतिथि को लेकर अभी नाम राज्यपाल के पास है। जिसकी घोषणा होनी बाकी है। इस साल सबकी नजर मेधावियों के स्वर्ण पदक और चार मानद उपाधि पर होगी।

दीक्षा समारोह के लिए विशाल डोम तैयार होगा। जिसमें लगभग 1000 मेहमान शिरकत करेंगे। समारोह की तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही हैं। विश्वविद्यालय परिसर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है और आयोजन समिति हर पहलू पर बारीकी से ध्यान दे रही है ताकि यह दिन सभी छात्रों और उनके परिवारों के लिए यादगार बन सके। प्रांगण में हरियाली पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

गणमान्य नागरिक व पूर्व छात्र भी

 

समारोह में अतिथियों का प्रेरणादायक भाषण सुनने सभी बेताब हैं। यही कारण है कि विश्वविद्यालय इस बार नगर के गणमान्य नागरिकों के अलावा कई पूर्व छात्र भी शिरकत करेंगे। छात्र छात्राओं के बीच भी दीक्षांत समारोह को लेकर काफी उत्साह है। सभी स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस खास दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

भारतीय परंपरा में होगी वेशभूषा

 

दीक्षा समारोह का वेशभूषा पूर्व की तरह भारतीय परंपरा के मुताबिक होगी। छात्राएं कोसा साड़ी व छात्र पायजमा कुर्ता में दिखेंगे। विशेष पगड़ी और गले में खास दीक्षा पट्टा होगा। समारोह के एक दिन पहले रिहर्सल होगा। समारोह में मेधावियों को स्वर्ण मंडित पदक के साथ उपाधि भी प्रदान की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्र छात्राएं मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, जिससे यह समारोह सभी के लिए अविस्मरणीय बन सके।

 

कुलसचिव भुवन को मिली कमान

 

General Manager of Bilaspur Railway : रेलवे महाप्रबंधक ने किया जंक्शन प्लेटफार्म का निरीक्षण

 

कुलसचिव भुवन सिंह राज ने दीक्षा समारोह को लेकर कमान संभाल लिया है। कुलपति के मार्गदर्शन में सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है ताकि समारोह के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो। पार्किंग क्षेत्र में अतिरिक्त वाहन खड़े करने की व्यवस्था की गई है और परिसर के आसपास ट्रैफिक पुलिस तैनात की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU