Pakistan cricket team : बाबर आजम ने कहा-हम विश्वकप में एक टीम के तौर पर अच्छा नहीं खेले

Pakistan cricket team :

Pakistan cricket team : बाबर आजम ने कहा-हम विश्वकप में एक टीम के तौर पर अच्छा नहीं खेले

 

Pakistan cricket team : लॉडरहिल  !  पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि टीम हर किसी का अपनी एक भूमिका होती है और हम टी-20 विश्वकप में एक टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।

टी-20 विश्वकप में टीम के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा, “मैंने आपको जैसा कि पहले भी कहा कि हम एक व्यक्ति की वजह से नहीं हारे हैं, हम एक टीम के तौर पर जीतते या हारते हैं। आप कप्तान होने के संदर्भ में मेरे से यह सवाल कर रहे हैं लेकिन मैं हर खिलाड़ी की जगह नहीं खेल सकता। टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं और हर किसी का अपना रोल होता है। हम यह स्वीकारते हैं कि हम एक टीम के तौर पर अच्छा नहीं खेले।”

Pakistan cricket team :  उन्होंने कहा, “जिस तरह की टीम हमारे पास थी उससे बेहतर परिणाम की अपेक्षा थी। एक कप्तान के तौर पर मैं किसी एक खिलाड़ी के ऊपर उंगली नहीं उठा सकता। कमी सभी 15 खिलाड़ियों में थी। हम समीक्षा करेंगे। एक कप्तान के तौर पर मेरा दायित्व यह है कि मैं निर्णय लेने वाले लोगों को अपना फीडबैक दूं।”

उन्होंने कहा, “आप किसी एक व्यक्ति पर दोष नहीं मढ़ सकते। हम एक टीम के तौर पर अच्छा नहीं खेले। हर कोई हताश है। हम भी प्रशंसकों जितना ही हताश हैं। यह किसी एक की गलती नहीं है।”

 

Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस बागियों पर हुई सख्त, नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष सहित 5 पार्षद कांग्रेस से निष्कासित

Pakistan cricket team :  उन्होंने कहा, “जब मैंने कप्तानी छोड़ी थी, तब मुझे यही लगा था कि मुझे आगे कप्तानी नहीं करनी चाहिए और इसीलिए मैंने स्वयं ही कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी। इसके बाद मुझे वापस कप्तानी दे दी गई और यह पीसीबी का फैसला था। जब मैं वापस जाऊंगा तब जो भी चीजे यहां घटित हुई हैं उनके ऊपर बोर्ड के साथ चर्चा करूंगा और अगर मुझे कप्तानी छोड़नी पड़ी तो मैं सार्वजनिक तौर पर इसकी घोषणा करूंगा। लेकिन अभी के लिए मैंने इस बारे में नहीं सोचा है। इस पर फैसला पीसीबी को करना है।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU