(Raipur Division) रायपुर संभाग की ओर से जिले के प्रतिभागियों ने 32 विधाओं में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

(Raipur Division)

(Raipur Division) रायपुर संभाग की ओर से जिले के प्रतिभागियों ने 32 विधाओं में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

 

(Raipur Division) धमतरी !  राजधानी रायपुर स्थित साईंस कॉलेज मैदान में 28 से 30 जनवरी तक राज्य युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें कुल 38 में से 32 विधाओं में रायपुर संभाग की ओर से धमतरी जिले की सबसे बड़ी टीम 178 प्रतिभागियों के रूप में हिस्सा ली। जिले के सभी कलाकार और खिलाड़ियों के 32 विधाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया।

(Raipur Division)  राज्य स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिले से पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किए। इनमें लोक नृत्य 15 से 40 आयु वर्ग, सुआ नृत्य 40 वर्ष से अधिक, पारंपरिक व्यंजन 15 से 40 आयु वर्ग, फुगड़ी महिला वर्ग 40 वर्ष से अधिक, फुगड़ी पुरुष वर्ग 40 वर्ष से अधिक, कुश्ती में मेहुल टंडन, ओडीसी 40 वर्ष से अधिक, तात्कालिक भाषण 40 वर्ष से अधिक, कुश्ती में सुश्री द्रोपति साहू 15 से 40 आयु वर्ग, नाटक 40 वर्ष से अधिक, गिटार 40 वर्ष से अधिक, भित्तिचित्र 15 से 40 आयु वर्ग, 13-भित्ति चित्र 40 वर्ष से अधिक और हैंडीक्राफ्ट 15 से 40 आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल हैं।

(Raipur Division)  इसी तरह दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल करने वालों में सरहुल नृत्य 15 से 40 आयु वर्ग, बस्तरिहा नृत्य 15 से 40 आयु वर्ग, लोकगीत 40 वर्ष से अधिक, चित्रकला 15 से 40 आयु वर्ग, फुगड़ी महिला 15 से 40 आयु वर्ग, कुश्ती में आयुष कुमार, कुमारी अंजली, पुरुषोत्तम यादव, मृदंगम 15 से 40 आयु वर्ग, कुश्ती 40 वर्ष से अधिक लक्ष्मण साहू, नाटक 15 से 40 आयु वर्ग, तबला 40 वर्ष से अधिक, रॉक बैंड 40 वर्ष से अधिक, रॉक बैंड 15 से 40 आयु वर्ग, राउत नाचा 40 वर्ष से अधिक के प्रतिभागी शामिल हैं। तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल करने वालों में क्वीज 15 से 40 आयु वर्ग, चित्रकला 40 वर्ष से अधिक और कुश्ती में सुरेंद्र राजपूत सम्मिलित हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU