Paddy purchase center धान खरीदी केंद्र की व्यवस्था सुधारने डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर ज़िलाधीश को सौंपा ज्ञापन

Paddy purchase center

paddy purchase center क्षेत्र में भू खनिज माफिया का आतंक फैलाने 

paddy purchase center सक्ती ! डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर ने ग्रामीण किसानों के साथ ग्राम अकलसरा में पूर्व चयनित शासकीय भूमि में धान खरीदी केंद्र के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन- वर्तमान में निजी भूमि पर की जा रही धान खरीदी ग्राम अकलसरा में खनिज माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किये गए ग्राम अकलसरा में पहले से निर्धारित धान खरीदी केंद्र में निरंतर धान खरीदी किये जाने एवं निर्धारित धान खरीदी केंद्र की व्यवस्था सुधारने हेतु डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर प्रदेश अध्यक्ष छ ग कांग्रेस कमिटि पिछड़ा वर्ग ने नव गठित जिला सक्ती के ज़िलाधीश को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि ग्राम अकलसरा, जिला शक्ति में पूर्व में ही धान खरीदी केंद्र स्थापित है जिसे कुछ खनिज माफिया लोगो ने जबरन कब्जा करने की कोशिश की थी ,उसे पूर्ववत निरंतर जारी रखा जावे एवं केंद्र की व्यवस्था सुधारने के साथ वही स्थाई मंडी की व्यवस्था की जावे ,

paddy purchase center डॉ चन्द्राकर ने कहा कि राज्य की भूपेश सरकार पूर्णतः किसान हितैषी सरकार हैं, धान खरीदी में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना किसानो को नही करना पड़े इसके लिए हम कटिबद्ध हैं,

paddy purchase center ज्ञात हो कि ग्राम अकलसरा विकास खंड जैजैपुर जिला सक्ती के अंतर्गत धान खरीदी का शुभारंभ पिछले वर्ष किया जा चुका हैं किसानों का धान निजी भूमि पर खरीदी हो रही हैं,जबकि धान खरीदी केंद्र का चयन पिछले विगत वर्षों से शेड निर्मित शाषकीय भूमि पर किया जा चुका है एवं ग्रामीण जनो द्वारा की भी शाषकीय जमीन पर धान खरीदी की सहमति हैं,उपरोक्त भूमि के आस पास भू खनिज माफिया द्वारा आतंक फैलाने का काम किया जा रहा है, अतः डॉ चन्द्राकर ने कलेक्टर को ज्ञापन द्वारा तत्काल उक्त भूमि का निरीक्षण करवा कर उसे आबंटित करने के लिये कहा , ज़िलाधीश ने त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। डॉ चौलेश्वर के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधि ब्लॉक अध्यक्ष नंद कुमार चंद्रा, टेकचंद चंद्रा, अमर बनाफर, उमाशंकर चंद्रा, नीलम चंद्रा, सरकार सिंह सिदार,सरपंच प्रतिनिधि नायक सहित सैंकड़ो अकलसरा के ग्रामीण जन ज्ञापन देने पहुँचे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU