Paddy भटगांव में नए धान उपार्जन केन्द्र की मिली स्वीकृति

Paddy

Paddy  भटगांव में नए धान उपार्जन केन्द्र की मिली स्वीकृति

Paddy  धमतरी !   किसानों की सुविधा को ध्यान में रख चालू खरीफ विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने के लिए शासन द्वारा एक नए धान उपार्जन केन्द्र खोलने की अनुमति दी गई है। इसके मद्देनजर धमतरी के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सोरम से अलग करके भटगांव में नया धान उपार्जन केन्द्र खोलने की अनुमति दी गई है।

Paddy  नए उपार्जन केन्द्र में भटगांव सहित नवागांव खुर्द, श्यामतराई, सोरिदभाट और गोकुलपुर के पंजीकृत किसान समर्थन मूल्य में धान बेच सकेंगे। खाद्य अधिकारी श्री बी.के.कोर्राम से मिली जानकारी के मुताबिक जहां सोरम समिति में 11 गांव के किसान धान बेचते थे, अब उससे अलग होकर नए उपार्जन केन्द्र भटगांव में पांच गांव के किसानों से धान खरीदी की जाएगी।

Paddy  इसके लिए उपार्जन केन्द्रों में इन गांवों की मैपिंग जल्द की जाएगी। गौरतलब है कि जिले में भटगांव में नया धान उपार्जन केन्द्र खोलने की स्वीकृति मिलने के बाद धान उपार्जन केन्द्रों की संख्या अब 96 से बढ़कर 97 हो गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU