You are currently viewing 15, खुद की Internet Service वाला देश का पहला राज्य बना ये प्रदेश
खुद की Internet Service वाला देश का पहला राज्य बना ये प्रदेश

15, खुद की Internet Service वाला देश का पहला राज्य बना ये प्रदेश

  1. खुद की Internet Service वाला देश का पहला राज्य बना ये प्रदेश

  2. केरल देश का एक मात्र ऐसा राज्य बन गया जिसके पास अपनी खुद की Internet Service है।

New Delhi

 Internet Service, केरल देश का एक मात्र ऐसा राज्य बन गया जिसके पास अपनी खुद की इंटरनेट सेवा है।

Also read : https://jandhara24.com/news/106514/naxalites-opened-front-against-naxal-breaking-regional-mla-accused-and-threatened/

 Internet Service, केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटिड को दूरसंचार विभाग से इंटरनेट सेवा प्रदाता लाइसेंस मिल गया है।

 Internet Service, मुख्यमंत्री पी विजयन ने गुरुवार को कहा कि केरल देश का ऐसा पहला और इकलौता राज्य है जिसके पास अपनी इंटरनेट सेवा है।

 Internet Service, बता दें केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटिड को दूरसंचार विभाग से इंटरनेट सेवा प्रदाता लाइसेंस मिल गया है।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी की।

 Internet Service, केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटिड राज्य में हर शख्स की इंटरनेट तक पहुंच सुनिश्चित करने की सरकार की महत्वाकांक्षी आईटी अवसंरचना योजना है।

Also read : 14, nutrition card रायपुर : बच्चों की तरह ही पौधों का भी बनेगा सुपोषण कार्ड, एक ही कार्ड में दर्ज होंगे दोनों के नाम

 Internet Service, मुख्यमंत्री ने कहा कि लाइसेंस मिलने के बाद समाज में डिजिटल विभाजन को पाटने के लिए परिकल्पित परियोजना अपना कामकाज शुरू कर सकती है।

विजयन ने ट्विटर पर कहा कि केरल अपनी इंटरनेट सेवा वाला देश का एकमात्र राज्य बन गया है।

(Got ISP license )मिला ISP लाइसेंस

उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, केरल अपनी इंटरनेट सेवा के साथ देश का एकमात्र राज्य बन गया है।

केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटेड को @DoT_India से ISP लाइसेंस मिला है।

अब हमारी प्रतिष्ठित परियोजना इंटरनेट को एक बुनियादी अधिकार के रूप में देने के अपने संचालन को शुरू कर सकती है।

(they will get free internet)इन्हें मिलेगा मुफ्त इंटरनेट

योजना की परिकल्पना बीपीएल परिवारों और 30,000 सरकारी कार्यालयों को मुफ्त इंटरनेट देने के लिए की गई है।

 Internet Service,बता दें पिछली सरकार ने 2019 में इंटरनेट कनेक्शन को मूल अधिकार घोषित किया था और 1,548 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू की थी।

Leave a Reply