Over Speed : 10 कैमरे और 40 पुलिस जवान नहीं रोक सके ओवर स्पीड, नया रायपुर में बेलगाम रफ्तार पर लगाम नहीं

Over Speed : 10 कैमरे और 40 पुलिस जवान नहीं रोक सके ओवर स्पीड, नया रायपुर में बेलगाम रफ्तार पर लगाम नहीं

Over Speed : 10 कैमरे और 40 पुलिस जवान नहीं रोक सके ओवर स्पीड, नया रायपुर में बेलगाम रफ्तार पर लगाम नहीं

अभियान : नवा रायपुर में बेलगाम रफ्तार पर लगाम नहीं

– नवा रायपुर में ओवर स्पीड कंट्रोल करने करीब १० सीसीटीवी कैमरे लगाए गए
– सुबह से रात तक ४० ट्रैफिक पुलिस जवानों की रहती है ड्यूटी

विशेष संवाद्दाता
रायपुर। नवा रायपुर की सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रही गाडिय़ों पर शिकंजा कसने में ट्रैफिक पुलिस फेल हो गई है। बिगड़ैल और नशेड़ी चालक अब भी हवा की रफ्तार में लग्जरी कारों को दौड़ाते हैं। इससे अक्सर तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर बेगुनाहों के खून से नवा रायपुर की सड़कें लाल होती हंै। पुलिस ने बिगड़ैल चालकों को रोकने के लिए कैमरे से लेकर ट्रैफिक पुलिस जवानों को तैनात किया गया, लेकिन बेखौफ चालकों और स्टंटबाजों पर लगाम नहीं लगा। अब भी नवा रायपुर की सड़कों पर बाइक चालक स्टंट करते हैं और लग्जरी कार चालक हवा की रफ्तार में गाडिय़ां दौड़ाते हैं, जिससे नवा रायपुर की सड़क से गुजरने वाले राहगीरों से रहवासी तक की जान जोखिम में रहती है। अगर हालात यही रहा तो साइकिल से बाइक और पैदल चलना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

Also read  :Lady Teacher : छात्रा के परिवार वालो ने लेडी टीचर को निवस्त्र कर पीटा, आखिर क्या हुआ था स्कूल में…जानिए

१० कैमरे लगाने पर भी नहीं रुकी ओवर स्पीड
जानकारी के मुताबिक नवा रायपुर की सड़कों पर ओवर स्पीड और नशेड़ी चालकों को रोकने के लिए एनआरडीए और ट्रैफिक पुलिस मिलकर चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए। करीब १० पाइंटों पर ऐसे कैमरे लगाए गए हैं, जो नाइट विजन है और वाहनों की स्पीड मापी जाती है। इन कैमरों की चौबीस घंटे निगरानी का दावा भी किया जा रहा है। इसके बाद भी नवा रायपुर की सड़कों पर ओवर स्पीड में दौडऩे वाली गाडिय़ों पर लगाम नहीं लगा।

२५ किमी में ४० जवानों की लगती है ड्यूटी
जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट से मंत्रालय और माना से पुरखौती मुक्तांगन तक ट्रैफिक को कंट्रोल करने और ओवर स्पीड वाले वाहनों पर लगाम कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस के करीब ४० जवानों की ड्यूटी लगती है, जो सुबह से रात तक तैनात रहते हैं। फिक्स पाइंट बनाकर बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं, लेकिन पुलिस का यह इंतजाम भी नशेड़ी ओर बिगड़ैल चालकों को रोकने पर्याप्त नहीं है। अब भी हवा की रफ्तार में नवा रायपुर की सड़कों पर लग्जरी कारें मौत बनकर दौड़ती हैं।

हर महीने १५ हादसे, पांच की मौत

जानकारी के मुताबिक नवा रायपुर की सड़कों हर महीने करीब १० से १५ हादसे होते हैं, जिनमें चार से पांच बेगुनाहों की मौत होती है। ९० फीसदी हादसे ओवर स्पीड और नशेड़ी चालकों की वजह से होते हैं। वहीं १० फीसदी हादसे रांग साइड समेत अन्य कारणों से होते हैं। इसके बाद भी ओवर स्पीड पर लगाम लगाने ठोस इंतजाम नहीं हो पा रहा है।

४० किमी प्रति घंटे की रफ्तार निर्धारित
जानकारी के मुताबिक नवा रायपुर की सड़कों पर दौडऩे वाले वाहनों की रफ्तार निर्धारित है। इन सड़कों पर वाहनों की ४० से ६० किमी प्रति घंटे की रफ्तार से स्पीड निर्धारित है। इससे अधिक रफ्तार में दौडऩे पर वाहन चालकों के खिलाफ कारवाई का प्राविधान है, जिसके बाद भी वाहनों चालकों पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा है।

Also read : https://jandhara24.com/news/107784/read-the-monsoon-session-with-these-allegations-the-opposition-brought-a-no-confidence-motion-against-the-bhupesh-government/

हर महीने सैकड़ों चालान
पुलिस के मुताबिक नवा रायपुर की सड़कों पर हवा की रफ्तार में दौडऩे वाली गाडिय़ों पर कैमरे और चेकिंग कर हर महीने करीब १५० से २०० वाहन चालकों का चालान भी किया जाता है। नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों से भारीभरकम जुर्माना भी वसूला जाता है। इसके बाद भी ओवर स्पीड पर लगाम नहीं लग पा रहा है।

वर्जन
नवा रायपुर में ओवर स्पीड पर लगाम लगाने के लिए १० कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस जवानों की ड्यूटी भी लगाई जाती है। अब जल्द ही चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
सतीश ठाकुर, डिप्टी एसपी, ट्रैफिक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU