Operation Narcos Campaign के तहत रेसुब ने बरामद किया 36 किलो अवैध गांजा

Operation

Operation Narcos Campaign अवैध गांजा जीआरपी रायपुर को सूपूर्द किया गया

ALSO READ Narcos : VIDEO : Visually Handicapped ने Bastar Police का क्यों किया धन्यवाद, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

Narcos रायपुर। रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के Operation Narcos Campaign के तहत प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेसुब बिलासपुर ए एन सिन्हा तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब एस के गुप्ता के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर रेसुब ने 36 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 180000/- रू (एक लाख अस्सी हजार रू.)है।

ALSO READ Narcos : Disabled Climber चित्रसेन साहू ने किया Children से अपने अनुभवों को साझा

Operation Narcos Campaign रेसुब के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक एम के मुखर्जी, मंडल टास्क टीम रायपुर उप निरीक्षक ए जेड चौधरी, उप निरीक्षक सनातन थानापति, उपनि. बी आर साहू, सउपनि यू के श्रीवास अपराध गुप्तचर शाखा रायपुर प्र.आ. व्ही सी बंजारे, आ एन के महाना, आ. देवेश सिंह हमराह के साथ संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन रायपुर के प्लेट फार्म नं 01 ए के सामने के ओला पार्किंग के अंदर लावारिस अवस्था में 02 ट्रॉली बैग में कुल 12 पैकेट मादक पदार्थ गांजा मिला वजन 36 किलो जिसका अनुमानित कीमत 180000/- रू (एक लाख अस्सी हजार रू.)है।

Operation Narcos Campaign जिसे एनडीपीएस के तहत विधिवत कार्यवाही कर जीआरपी रायपुर को सूपूर्द किया गया जिसे अज्ञात के विरूद्ध अपराध क्रमांक 52/22 धारा 20 बी एनडीपीएस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

https://jandhara24.com/news/102843/thieves-took-dbr-along-with-desi-masala-liquor/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU