Operation Goonj : महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों का तुरंत निराकरण
Operation Goonj : अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन गूंज के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है ऑपरेशन गूंज के तहत महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों का तुरंत निराकरण कर कार्रवाई सरगुजा पुलिस के द्वारा निरंतर जारी है वही अंबिकापुर की महिला को अश्लील वीडियो और मैसेज करने वाले आरोपी को गांधीनगर पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है !
Operation Goonj : जिले के एसपी भावना गुप्ता के द्वारा गठित विशेष पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर अंबिकापुर पहुंची जिसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है दरअसल अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कर बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके मोबाइल पर अश्लील वीडियो, मैसेज भेजने के साथ ही वीडियो कॉल के माध्यम से उसे परेशान किया जा रहा है शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटी गांधीनगर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी की पतासाजी की गई !
Operation Goonj : इसके बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी मध्य प्रदेश के गुना का रहने वाला है और गुना से ही आरोपी के दौरा महिला को परेशान किया जा रहा है तत्काल पुलिस की गठित विशेष टीम गुना मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी के पास से घटना में उपयुक्त मोबाइल भी जप्त कर लिया गया है जहां पुलिस ने आरोपी को संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है