Operation Garuda सीबीआई ने चलाया ड्रग्स तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन गरूड़

Operation Garuda चेन्नई ! केंद्रीय जांच आयोग (सीबीआई) ने देश भर में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ विभिन्न चरणों में चलाये गये “ऑपरेशन गरूड़” अभियान के तहत 127 नये मामले दर्ज किये गये, 175 लोगों को गिरफ्तार किया गया और बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किये गये।
Operation Garuda सीबीआई की ओर से गुरुवार को दी गयी जानकारी में बताया गया कि विभिन्न जिलों के पुलिस बलों की मदद से चलाये गये विशेष अभियान में पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, और महाराष्ट्र शामिल रहा।
इस दौरान 6600 संदिग्धों की चेकिंग की गयी, 127 नये मामले दर्ज किये गये और 175 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान बड़ी मात्रा में विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थ भी बरामद किये गये।

Operation Garuda इस अभियान के तहत ड्रग्स तस्करी से जुड़ी सूचनाओं को तेजी के साथ ले देकर इस कारोबार से जुड़े वैश्विक नेटवर्क को भी तोड़ने की कोशिश की गयी। इतना ही नहीं इंटरपोल की मदद से अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत कार्रवाई भी सुनिश्चित करायी गयी।
एनसीबी और इंटरपोल के साथ मिलकर दुनिया भर और विशेष रूप से हिंद महासागर के क्षेत्र में ड्रग्स के अवैध कारोबार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन भी शुरू किया गया।
Operation Garuda जिन भी राज्यों में यह अभियान चलाया गया वहां की पुलिस के साथ मिलकर सीबीआई और एनसीबी ने काम किया। जानकारियों को सांझा करने के साथ साथ अभियान को चलाये जाने की प्रक्रिया पर भी पूरे समन्वय के साथ काम किया गया।
इस अभियान में सीबीआई और एनसीबी के साथ आठ राज्यों पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और मणिपुर ने भी हिस्सा लिया था।
Also read :Congress President कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की दौड़ में अब दिग्विजय सिंह भी शामिल